Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliविहिप का एक दिन में 50 आधार कार्ड बनाए जाने की मांग...

विहिप का एक दिन में 50 आधार कार्ड बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं ने आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर में बढ़ती भीड़, महिलाओं और बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए एक दी में 50 टोकन दिए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में शामली डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए बढ़ती भीड़ के साथ-साथ बच्चों तथा महिलाओं को हो रही परेशानी को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि शामली डाक घर में आधार कार्ड बनवाने के लिए एक दिन में 20 लोगों को टोकन दिए जाते हैं जबकि रोजाना 50 से 60 लोगो की भीड़ लग जाती है।

41 14

जनपद में कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है, जहां डाकघर पर रात के 2 बजे से महिला व छोटे-छोटे बच्चे गेट के बाहर आधार कार्ड बनवाने के लिए आकर बैठ जाते है, जिस के कारण वहां आये दिन कर्मचारियों व फरियादियों के बीच झगड़े की सम्भावना बनी रहती है। विहिप ने प्रतिदिन 20 की जगह 50 टोकन प्रतिदिन दिए जाने की मांग की। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जल्द ही आधार कार्ड केन्द्र व टोकन की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष कमलदीप भाटिया, राजन पाल आढ़ती, कमल बंसल, अंकित सैनी, बिटटू उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments