- एक आरोपी दबोचा, दूसरा फरार होने में रहा कामयाब
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: इंचौली थानांतर्गत सैनी स्थित एक पेपर मिल के ठेकेदार को जान से मारने की नीयत से आये युवक के तमंचे से हवाई फायर करने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ठेकेदार की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि आरोपी युवक और उसका साथी फरार बताया जा रहा है।
सैनी स्थित देवप्रिया प्रोडक्टस में अरुण कश्यप ठेकेदार है। उसके अंडर में निशांत, सोनू और संदीप काम करते थे। इनका काम रद्दी छांटना था। ठेकेदार अरुण ने इनको तीन जुलाई को काम पर रखा था। दो दिन पहले किसी बात पर विवाद होने के कारण तीनों युवकों ने काम छोड़ दिया था और वेतन की बात कर रहे थे।
ठेकेदार से इस बात को लेकर विवाद हो गया था। ठेकेदार ने बताया कि तीनों युवकों में से एक निशांत ने धमकी देते हुए कहा कि मौका मिलते ही जान से मार देंगे। शुक्रवार को निशांत अपने साथ संदीप और सोनू के साथ आया और मिल के गेटकीपर से कहा कि उसकी एंट्री कराओ।
जब गार्ड ने मना किया तो उसने ठेकेदार को फिर से देख लेने की धमकी दी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी निशांत धमकी देते हुए जा रहा है और कमर में लगे तमंचे को निकाल कर हवाई फायर करने के बाद भाग गया।
हवाई फायर होते ही आसपास के लोगों ने एक आरोपी सोनू को पकड़ लिया जबकि निशांत और संदीप फरार हो गए। ठेकेदार अरुण इसके बाद इंचौली थाने गया और तीनों लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
आरती भटेले को मिला हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे
मेरठ: कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डा. राजेंद्र सिंह पर कातिलाना हमले करने की आरोपी डा. आरती भटेले की गिरफ्तारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। डा. राजेंद्र सिंह पर कातिलाना हमला किया गया था। इस मामले में विश्वविद्यालय की प्रो. डा. आरती भटेले का नाम सामने आया था। जिसमें थाना पल्लवपुरम में कातिलाना हमले सहित तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
इन आरोपों में आरती भटेले 16 मई 2022 से अग्रिम जमानत पर बाहर है। वहीं, प्रशासन द्वारा आरती भटेले पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई थी। डा. आरती के अधिवक्ता अनिल बख्शी ने बताया कि गैंगस्टर की कार्रवाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर कर चुनौती दी गई। हाईकोर्ट में मामले को सुनवाई के लिए लिस्टेड करते हुए डा. आरती भटेले की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।