Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

  • प्रवर्तन अनुभाग में तैनात जेई रंगनाथ सिंह ने दशकों पुराने मकान की रिपेयरिंग करने की एवज में ली घूस

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले तेजी से उजागर हो रहे हैं चाहे मूल ले आउट को बदलकर सुशांत गोल्फ सिटी को फायदा पहुंचा कर स्टेडियम की जमीन पर रिशिता बिल्डर के बहुमंजिला अपार्टमेंट खडा करवाने का मामला हो या शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्राधिकरण के प्रवर्तन अनुभाग में तैनात अवर अभियंता रंगनाथ सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो। एलडीए के जिम्मेदार आए दिन भ्रष्टाचार की नई इबारत लिख रहे है और उच्च अधिकारी जिनके ऊपर प्राधिकरण का दारोमदार है वो मूक दर्शक बने हुए ।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन अनुभाग में तैनात अवर अभियंता रंगनाथ सिंह प्राधिकरण के कार्यालय में अपनी सीट पर बैठकर पैसे लेते नजर आ रहे है । बता दे कि अवर अभियंता रंगनाथ सिंह पुराने लखनऊ के चार थाना क्षेत्र अकेले देख रहे है जिसमे कैसरबाग,अमीनाबाद, हसनगंज,नाका हिंडोला थाना आते है।

इन इलाकों में अधिकतर इमारतें पुरानी है जिनको या तो घ्वस्त कर नई इमारतें खडी की जाती है या फिर इन इलाकों में रहने वाले लोग पुरानी इमारतों को रिपेयर कराते रहते है। अवर अभियंता रंगनाथ सिंह एक तरफ जहां लगातार इन इलाकों मोटी रकम लेकर अवैध निर्माणों को बढ़ावा देते हुए गलियों में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और अपार्टमेंट खडा करा रहे है।

इन इलाकों में कई दशकों पुराने घर भी है जिनकी समय समय पर मरम्मत करानी पड़ती है। सूत्रो की माने तो वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति से रंगनाथ सिंह पैसे लेते नजर आ रहे है उसका पैतृक निवास नाका थाना क्षेत्र में है । बता दे की पीड़ित के घर की एक कमरे की स्लेप धन्नी की बची हुई थी जिसको हटा कर ईंटे की स्लेप डाली गई थी इसी स्लैप की एवज में जेई रंगनाथ सिंह ने रिश्वत ली है।

अब देखना होगा की एलडीए के उच्च अधिकारी और शासन में बैठे अधिकारी अवर अभियंता रंगनाथ सिंह पर क्या कार्यवाही करते है। इस मामले पर एलडीए उपाध्यक्ष ने अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है जो इस मामले की जांच कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img