Tuesday, December 24, 2024
- Advertisement -

शिक्षिका से छात्रों की अश्लीलता का वीडियो वायरल, रिपोर्ट दर्ज

  • अध्यापन कक्ष और रास्ते में फब्तियां कसने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: किठौर थानाक्षेत्र के एक गांव में छात्र-छात्रा द्वारा अपनी ही शिक्षिका पर फब्तियां कसने और वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने एक युवती समेत चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित शिक्षिका ने किठौर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह गांव के ही एक इंटर कालेज में अध्यापन करती है।

आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के ही इंटरमीडिएट के छात्र अमन पुत्र डाक्टर आरिफ, कैफ पुत्र शाहिद, अलतमश पुत्र साजिद व शगूफा पुत्री डाक्टर आरिफ शिक्षिका से अध्यापन के दौरान और कालेज आते-जाते हंसी-मजाक और अश्लील कमेंट भी करते थे।

जिन्हें शिक्षिका अपने बच्चों की तरह मानकर कभी डांटती कभी समझा देती थी। आरोप है कि तीनों छात्रों ने छात्रा शगूफा के संलिप्तता से शिक्षिका से अश्लीलता का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शिक्षिका को शुक्रवार सुबह गांव के ही इजहार पुत्र जमीर ने उक्त वीडियो दिखाते हुए वायरल होने की जानकारी दी।

जिस पर आगबबूला हुई शिक्षिका ने आरोपियों के परिजनों से शिकायत की। लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। शिक्षिका का कहना है कि आरोपियों की इस हरकत से पीड़िता व उसके परिवार की बदनामी हो रही है। पीड़ित शिक्षिका ने आरोपियों और वीडियो वारयल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महाकुंभ ग्राम में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए तैयार IRCTC टेंट सिटी

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन...

Baghpat News: ट्रेन के आगे बच्ची समेत कूदी माहिला की मौत, बच्ची बची

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट...
spot_imgspot_img