- हस्तिनापुर के भीमकुंड पुल के क्षतिग्रस्त होने का मामला
- प्रमुख सचिव के दौरे के बाद से एक्टिव मोड में दिख रहे आलाधिकारी
- दो विभागीय अभियंताओं को हाजिरी के लिए मिली 29 अगस्त की तारीख
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हस्तिनापुर के चेतावाला घाट पर बने भीमकुंड पुल का जिन्न लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। कुछ विभागीय अधिकारी इस जिन्न को जितना बोतल के अंदर बंद करने की जुगत भिड़ा रहे हैं वो उतना ही बाहर आ रहा है। इस प्रकरण में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण के मेरठ दौरे के बाद से इस मामले में अधिकारियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है।
अब इस प्रकरण में विजिलेंस की एक चिट्ठी फिर लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में पहुंची है जिसमें इस मामले से संबधित दो और अभियंताओं को हाजिर होने के लिए कहा गया है। एसपी विजिलेंस का यह पत्र पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) के कार्यालय में 25 अगस्त को पहुंचा था। पत्र में कहा गया है कि मेरठ के हस्तिनापुर एवं जनपद बिजनौर की चांदपुर तहसील को जोड़ने वाले चेतावाला घाट पर जो सेतू है।
उसके पहुंच मार्ग पर सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों के साथ साथ गाइड बंध निर्माण संबधी प्रकरण में विलम्ब के कारणों की जांच की जा रही है। इसलिए जांच से संबधित दो अवर अभियंताओं राजीव कुमार व साहिब खान को सभी संबंधित अभिलेखों के साथ 29 अगस्त को एसपी विजिलेंस के कार्यालय में पेश करें। बताते चलें कि इस मामले में एसपी विजिलेंस के इंस्पेक्टर संजय शर्मा जांच अधिकारी हैं।
एसपी विजिलेंस ने जो पत्र लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी को भेजा है कि उसमें स्पष्ट कह दिया गया है कि उक्त प्रकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है लिहाजा जांच के लिए जो तारीख दी गई है उस तारीख में दोनों अभियंताओं को एसपी विजिलेंस के दफ्तर में पेश करें ताकि जांच समय से पूरी की जा सके।