Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

केसरगंज और घंटाघर में विजिलेंस के ताबड़तोड़ छापे

  • 15 किलोवाट की पकड़ी चोरी, 10 लाख का जुर्माना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक ओर जहां बिजली आपूर्ति के लिए पीवीवीएनएल अफसर दिन रात एक किए हैं। वहीं, दूसरी ओर अफसरों का ध्यान बिजली चोरों से निपटने पर भी है। इसीक्रम में शुक्रवार को केसरगंज व शहर घंटाघर इलाके में ताबड़तोड़ दबिश दी गर्इं। दबिश को गई टीम ने पहले ही इसका होमवर्क कर लिया था। उन्होंने जो सूचना मिली थी उसके आधार पर मकान भी चिन्हित कर लिए थे। जहां कार्रवाई करनी थी।

इसके बाद विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम घंटाघर अधिशासी अभियंता महेश कुमार द्वारा दिन निकलते ही रेड कर कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने अधिशासी अभियंता ने विभाग की टीम के साथ केसर गंज बाजार व शहर घंटाघर पर रेड करी जहां लगभग 10 मकानों पर 15 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी और लगभग 10 लाख रूपए के जुर्माना किया। अधिशासी अभियंता महेश कुमार से जानकारी करने पर पता चला कि काफी समय से केसर गंज घंटाघर में बिजली चोरी की शिकायत आ रहीं थीं।

जिस पर शुक्रवार सुबह में छापेमारी करते हुए करी बड़ी की गयी। इस टीम में विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम घंटाघर मेरठ के अधिशासी अभियंता महेश कुमार जेई श्रीपाल सागर डिविजन प्रथम के तमाम बाबु और कर्मचारियों की टीम तथा संबंधित और विजिलेंस टीम भी शामिल रही। वहीं, दूसरी ओर इस कार्रवाई से पूरे दिन केसरगंज व शहर घंटाघर ही नहीं आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मचा रहा।

कुछ लोगों तो अपने घरों पर ताले डालकर गायब हो गए। वहीं कुछ ने जहां गड़बड़ियां की हुई थी उन्हें वक्त रहते दुरुस्त करा लिया। इस बीच जानकारी मिली है कि शीघ्र ही इसी तर्ज पर एक ओर बड़ी कार्रवाई बिजली चोरों के खिलाफ इसी इलाके में होने जा रही है।

छद्म नाम से बेच डाली लाखों कीमत की किताब, कापी

शहर के बड़े पुस्तक विक्रेता आर लाल के सालों पुराने नौकर ने अपना खुद का काम खोल कर छद्म नाम से लाखों कीमत की किताब कापियां बेच डालीं। नौबत यहां तक पहुंच गयी कि असली किताब कापियों के गोदाम भरे के भरे रह गए और मार्केट छद्म नाम से बेची जा रही किताब कापियों से भर गया। आर लाल की मालकिन उदिता रखेजा को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वजह क्या है जो आर्डर आने बंद हो गए हैं। जबकि माल में कोई कमी नहीं है, लेकिन जब असलियत सामने आयी तो पैरों तले से जमीन खिसक गई।

सच्चाई सामने आने के बाद आर लाल की मालकिन उदीता रखेजा थाना लालकुर्ती पहुंची और उन्होंने अपने पुराने नौकर आकाश के लिखाफ उनकी फर्म का नाम प्रयोग कर छद्म रूप से किताब कापियां आर लाल के ग्राहकों को ही सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मामला गंभीर था पुलिस ने अशोक को तलब कर लिया। आकाश को तलब कर लिया। आरोप है कि आकाश ने हू बहू माल तैयार करान शुरू कर दिया। मार्केट में सभी उसको आर लाल के नाम से ही जानते थे। उसका इसने फायदा उठाया और लाखों रुपये कीमत की किताब कापियां बाजार में खपा दीं।

एसओ लालकुर्ती इंदू वर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे। पुलिस ने आकाश को हिदायत दी है कि आइंदा आर लाल का नाम यूज नहीं करेगा। इसके अलावा वह अपनी किताब कापियों का कलर भी चेंज करेगा। आर लाल का जो कलर है उसको यूज नहीं करेगा। आर लाल के किसी ग्राहक के पास सीधा संपर्क अपनी ओर से नहीं करेगा। यदि कोई खुद चल कर आता है तो बात अलग है। यदि उसने इस मामले में जरा भी गड़बड़ी की तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img