- मुआवजा नही मिलने तक किसान नही देंगे अपनी भूमि पर कब्जा, भाकियू तोमर के साथ देंगे गिरफ्तारी
जनवाणी संवाददाता |
ख़तौली: शुक्रवार को प्रसाशनिक अमला कोतवाली के एक गांव में पहुंचा जहां अधिकारियों ने किसानों से रेलवे की भूमि को खाली करने के निर्देश दिये।
अधिकारियों की चेतावनी के बाद किसानों ने भी हुंकार भरी और भूमि मुआवजे की मांग की बाद में जमीन पर कब्जा लेने की बात कही इस पर अधिकारियों ने किसानों को समझाते हुए उन्हें मुआवजे देने की बात कही और दो दिन बाद रेलवे का कार्य शुरू करने की बात कही है।
उधर, भाकियू तोमर के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत ने किसानों को उनकी भूमि का मुआवजा मिलने तक प्रसाशन को रेलवे ट्रैक पर कोई भी कार्य नही होने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ़कारिमपुर में एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी, सीओ आशीष पटेल, कोतवाल संतोष कुमार त्यागी हल्का लेखपाल के साथ भारी पुलिस बल लेकर गांव मढ़कारिमपुर पहुंचे जहां अधिकारियों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में किसानों के साथ एक पंचायत की जिसमें अधिकारियों ने किसानों से कहा कि रेलवे द्वारा की गयी भूमि अधिग्रहण की भूमि को खाली कर दें।
दो दिन बाद रेलवे विभाग उक्त भूमि पर ट्रैक बनाने के लिये कार्य शुरू कर देगा। अधिकारियों ने कहा कि जिस किसान की भूमि अधिग्रहण का मुआवजा रुका हुआ है वह अपना मुआवजा ले सकता है।
अधिकारियों की बात सुनने के बाद किसानों ने कहा कि रेलवे विभाग उन्हें उनकी भूमि का सही मुआवजा नही दे रहा है।
इसलिये हम मुआवजा नही लेंगे जब तक सही मुआवजा नही मिलेगा। किसानों ने कहा कि अभी किसान अपनी भूमि को भी खाली नही कर सकता क्योंकि किसानों की भूमि पर अभी गन्ना खड़ा है।
किसानों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दो दिन बाद हर हाल में रेलवे अपनी भूमि पर कब्जा कर कार्य शुरू कर देगा।
रेलवे के कार्य में रुकावट डालने पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है। उधर, भकियू तोमर के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत ने कहा कि अगर प्रसाशन ने जबरदस्ती किसानों की भूमि पर रेलवे का कार्य शुरू कराया तो भाकियू तोमर हजारों पीड़ित किसानों के साथ प्रशासन को अपनी गिरफ्तारी देगी।
किसी भी सूरत में किसानों को बिना मुआवजा मिले रेलवे ट्रैक पर कोई भी कार्य नही होने दिया जायेगा। पहले किसान को उसकी भूमि का मुआवजा दिया जाये उसके बाद रेलवे ट्रैक पर कार्य होगा।
ज्ञात हो भूमि अधिग्रहण मुआवजे के लिये कई गांवों के किसानों ने रेलवे ट्रैक का कार्य रोक रेलवे विभाग से मुआवजे की मांग की। मगर, अभी तक किसान मुआवजा ना मिलने की वजह से धरने प्रदर्शन कर रहे।