Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

ग्रामीणों ने अज्ञात बिजली कर्मियों के खिलाफ कराया मुकदमा

  • जांच कमेटी के सामने ग्रामीणों ने रखे तर्क और लगाए आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भावनपुर थाना के गांव राली चौहान निवासी छह कांवड़िये मनीष, हिमांशु, प्रशांत, महेंद्र, लक्ष्य व लख्मी की मौत के बाद बुधवार को ग्रामीणों की ओर से बिजली विभाग के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा गैर इरादतन हत्या की धारा में दर्ज किया गया है। वहीं, गांव में पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिये नेताओं का आना जा रही है।

भावनपुर इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात विद्युत कर्मियों के विरुद्ध धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कांवड़ का फ्रेम हाइटेंशन लाइन से टरकाने के बाद लोगों ने रैसना विद्युत फीडर पर कई बार फोन किया, लेकिन सब स्टेशन आॅपरेटर ने फोन रिसीव नहीं किया था। समय पर फोन उठ जाता तो शायद कांवड़ियों की जान बच जाती।

ग्रामीणों ने कुछ साक्ष्य भी पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं। एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एके सिंह व पीडब्ल्यूडी विभाग से संजय सिंह की संयुक्त टीम का गांव में कैंप लगाया था। इस टीम ने डाक कांवड़ में शामिल ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ।

राली चौहान गांव के बाहर अम्हेड़ा और रैसना विद्युत फीडर लगता है। दोनों फीडरों की लाइन 30-30 मीटर की दूरी पर है। जिस लाइन से करंट लगा है, वह रैसना फीडर के तहत आती है। अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि हाइटेंशन लाइन का कनेक्शन किस फीडर से है। इसके चलते ग्रामीण अम्हेड़ा फीडर में फोन मिलाते रहे। हालांकि ग्रामीणों ने रैसना फीडर के एसएसओ और जेई को फोन करने की बात कही है।

इस बात की भी जांच की जा रही है कि ग्रामीणों ने किसको और कब फोन किया था। वहीं, बसपा पार्टी से पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली समर्थकों राजकुमार दुधली, जब्बार प्रधान, प्रमोद, विमल, हेमंत, कुलदीप गुर्जर आदि के साथ गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने मृतक परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी। वहीं, इस बारे में बताया कि इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की जाएं और जो भी जांच में दोषी पाया जाए, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img