जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ईरान में विरोध प्रदर्शन अब छठे दिन में प्रवेश कर चुके हैं। विभिन्न क्षेत्रों में हिंसक झड़पें और गिरफ्तारियों की घटनाएँ सामने आई हैं। अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन (एचआरएएनए) के अनुसार, अब तक आठ प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रदर्शन की शुरुआत सोमवार को हुई, जब तेहरान में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। अब यह विरोध देश के 46 शहरों और 22 प्रांतों के 113 स्थानों तक फैल चुका है। एचआरएएनए के अनुसार, माशहद, जाहिदान, काजवीन, हमदान और तेहरान जैसे शहरों में प्रदर्शन जारी हैं। इन क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, बल प्रयोग किया गया है और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। दरअसल, ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी अधिकारी प्रदर्शनकारियों पर हिंसा करते हैं तो अमेरिका दखल दे सकता है। इसके बाद, रेजा पहलवी ने ट्रंप को ईरानी जनता का समर्थन करने के लिए सराहना की और कहा कि ईरानी लोग 46 साल के शासन की अराजकता और आतंक को समाप्त करना चाहते हैं। वे अमेरिका के साथ अपने रिश्ते सुधारने की भी मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता आ सके। पहलवी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि ट्रंप की चेतावनी ईरानी लोगों को ताकत और उम्मीद देती है, और यह दिखाती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
पूर्व ईरानी महारानी फराह पहलवी ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और सुरक्षा बलों से लोगों के आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईरान का इतिहास गौरवपूर्ण है, और भविष्य उनके साहस और संघर्ष का परिणाम होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह चेतावनी दी कि अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला करता है तो अमेरिका उनकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने लिखा, “हम तैयार हैं और तत्पर हैं। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!”

