जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भारत विकास परिषद का होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी।
होली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण् जिसमें परिषद के सदस्यों ने नामचीन कवियों के रूप में कवि सम्मेलन का संचालन कवि भोंपू श्री नवीन सिंघल ने किया, जिसमे- चचा जय प्रकाश मजाकिया, सी0ए0 राधेश्याम गर्ग छुपारुस्तम, उमेश गोयल एडवोकेट बेचैन, सी0ए0 सजंय संगल राजभर, प्रमोद अरोरा पप्पी, सुमित गर्ग कनपुरिया, कवयित्री गुंजन गर्ग अनामिका सुनील सिंघल मावा योगी, सी0ए0 संजय जैन टमटमिया ने एक से एक कविता पाठ करके पूरे सदन को हंसाया गुदगुदाया व तालियों की गड़गड़ाहट से सभी ने कवियों का सम्मान किया ।
कार्यकर्म में अरविंद जैन, अवनीश मोहन तायल, अरविंद मित्तल, कपिल मित्तल, राजेश मित्तल, जितेंद्र कुच्छल, सी0ए0 विपिन कुच्छल, अपर्णा कुच्छल, मनोज गोयल, मधु गोयल, पारुल सिंघल, राधा गर्ग, सी0ए0 पवन गोयल, रेखा गोयल, परिणा गर्ग, मैत्रीय गर्ग, पवन कुमार गोयल, विनीता अरोरा, प्रवीण बंसल, रविन्द्र बंसल, संदीप गोयल, शशि गोयल, रीना जैन, पॉयल अग्रवाल, नीति सिंघल, रेणु गर्ग, रमेश चंद गुप्ता, मनोज भालोटिया, ऋतु भलोटिया, स्मिता जैन, ड़ा पी0 के0 काम्बोज, सुधीर गोयल, विवेक गोयल, राकेश जैन, प्रदीप अरोरा,
डोली गोयल, कुलदीप गोयल आदि भारी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया ।