Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स में मना ’’रंग उत्सव-2022’’

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स, मुजफ्फरनगर में आने वाले होली पर्व पर एक ’’रंग उत्सव-2022’’ का आयोजन किया किया गया। समारोह का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 दीपक मलिक, डा0 संगीता गुप्ता, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 सौरभ जैन, अमित कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया।

WhatsApp Image 2022 03 16 at 3.12.16 PM 1

होली रंग उत्सव समारोह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर छात्र-छात्राओं को अपने हुनर दिखाने का मौका दिया गया जिसमें महाविद्यालय से जुडे छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं गायन की अनेक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मानसी अरोरा व श्रुति जेन ने किया।

WhatsApp Image 2022 03 16 at 3.12.16 PM

काॅलेज प्राचार्य डा सचिन गोयल ने बताया कि प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। इस दिन सभी लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। उन्होनें कहा हम सभी को भी आपसी द्वेष को भूलकर होली मनानी चाहिए व सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अंशिका, निक्की, तनु, प्रीति, कनुप्रिया, आरती, रिया, लभन, नंदनी, शगुन, केशव, आर्यन, प्रेरणा, ओशी, प्रांचजल, खुशी, तानिया, अवनी, आस्था, राखी, स्वाती, अलिजा, सोमिया वंशिका आदि अनेक प्रस्तुतियां दी।

इस समारोह को सफल बनाने में डा0 नवनीत वर्मा, डा0 नवेद अख्तर, डा0 मोनिका रूहेला, डा0 मंजरी, डा0 ज्ञानेन्द्र, डा0 जगमोहन, विरेन्द्र, सोहनलाल, प्राची, नुपुर, अनामिका, नीरज कुमार, गरिमा, सोनम, सोनिया, विंशु, विपाशा, गुंजन, पिंकी, ज्योति, अक्षय, कुलदीप शर्मा, रजत तायल, कमर रजा, कृष्ण कुमार, अंकित धामा, संकेत जैन, रजत वर्मा, आशीष, दीपक आदि का योगदान रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img