Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजिला बार के चुनाव में वीके शर्मा पैनल का कब्जा

जिला बार के चुनाव में वीके शर्मा पैनल का कब्जा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 के लिए प्रबंध समिति के चुनाव में वीके शर्मा पैनल ने कब्जा जमाया है। अध्यक्ष पद पर वीके शर्मा और महामंत्री पद पर मुकेश त्यागी की जीत हुई है। चुनाव अधिकारी उदयवीर सिंह तोमर ने बताया कि शनिवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक मतगणना चली।

जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीके शर्मा को 344 मत मिले व विजय शर्मा को 290 मत मिले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार को 360 मत व संजय त्यागी को 239 मत मिले हैं, उपाध्यक्ष पद पर संजय गुर्जर को 355 मत व कान्ति प्रसाद गुप्ता को 258 मत मिले हैं।

वहीं महामंत्री पद पर मुकेश त्यागी को 360 मत, सतेन्द्र कुमार को 258 व अभिजीत बालियान को नौ मत हासिल हुए, कोषाध्यक्ष पद पर हरगोविन्द सिंह को 332 मत, पराग ऐरन को 279 मत मिले, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर रेखा को 366 मत मिले व तनुज शर्मा को 247 मत मिले, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर धीरेन्द्र कुमार 336 मत व ताबिज शेख को 276 मत मिले हैं।

संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर अंकुश प्रकाश को 386 मत व मनीष त्यागी को 219 मत प्राप्त हुए है तथा 23 वोट निरस्त कर दिये गये। वहीं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद की गिनती सोमवार सुबह 11:00 बजे से शुरू की जायेगी। वीके शर्मा पैनल की जीत पर अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ पूरी कचहरी में घूमकर सभी का अभिनन्दन व्यक्त किया।

अधिवक्ता हित में कार्य करने की रहेगी प्राथमिकता: वीके शर्मा

अध्यक्ष पद पर जीतने वाले अधिवकता वीके शर्मा ने कहा कि जिला बार के सभी मतदाताओं को आभार व्यक्त करता हूं। सभी ने मुझे जातिवादी गठबंधन से उठकर वोट दी। मेरी प्राथमिकता सबसे पहले अधिवक्ता हित में कार्य करने की रहेगी। सरकार द्वारा जारी अधिवक्ता के हित में जो भी योजना चलायी जायेगी उन्हें अधिवक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा। जिला बार में चिकित्सा केंद्र स्थापित कराने का प्रयास किया जायेगा एंव अलग से महिलाओं के लिये कक्ष बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा।

न्यायिक कार्य अधिक होने पर दी जायेगी प्राथमिकता: मुकेश त्यागी

महामंत्री पद पर अधिक बहुमत पाने अधिवक्ता मुकेश कुमार त्यागी ने कहा कि जिला बार के सभी मतदाताओं को आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कचहरी में अधिक से अधिक न्यायिक कार्य हो सके। जो काम पूर्व पदाधिकारियों के अधूरे रह गए है, उसे पूरा किया जायेगा। साथ ही अधिवक्ताओं के लिये चैम्बर निर्माण कराने का प्रयास रहेगा।

बधाई देने वालों का लगा तांता

जीतने वाले प्रत्याशियों को मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम, महामंत्री नरेशदत्त शर्मा, व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री आनंद कश्यप पूर्व अध्यक्ष डा. ओपी शर्मा, एमपी शर्मा, अशोक शर्मा, मिसबाउद्दीन सिद्दिकी, पूर्व महामंत्री अनिल शर्मा, रामकुमार शर्मा, राजीव नागर, कुंवर असलम प्रथम, अनिल तोमर, केपी सिंह, प्रशान्त गुप्ता, विमल तोमर, गजेश मलिक, पीके तोमर, सतेन्द्र जांगीड, परवीन मोतला, जितेन्द्र गुर्जर, संदीप कुमार बंसल, अमरदीप चौधरी, अनुज बिश्नोई, उर्वशी चौधरी, तहमिना, यशोदा यादव सहित अधिवक्ताओं ने बधाई दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments