- डिग्री कॉलेजों में एक से आठ फरवरी तक होंगी प्रतियोगिताएं
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जनपद के डिग्री कॉलेजों में एक से आठ फरवरी तक जनपद स्तरीय स्वीप सप्ताह शुरू हुआ है जिसमें मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा किया गया।
गुरुवार को स्वीप कोर्डिनेटर डा. अजय बाबू शर्मा ने बताया कि इस मुहिम के तीसरे दिन मतदाता जागरुकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ईएलसी कोर्डिनेटर स्वीप डा. भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्रा पूरे सप्ताह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जनपद के सभी मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य करेंगे ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान में हिस्सा लें। निर्णायक मंडल में जैन स्थानक कॉलेज बडौत की प्राचार्या डा. अनीता जैन, स्मार्ट गर्ल कार्यशाला प्रशिक्षिका डा. रितु जैन रही।
डा. अनीता जैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी व्यस्क नागरिक हैं और आप सभी मतदाता भी हैं इसलिए आपको अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तथा इसके महत्व को समझना भी चाहिए। स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अजय बाबू शर्मा ने प्रतिभागियों को नोटा के बारे में बताया और कहा कि आपके पास में प्रत्याशियों के साथ-साथ नोटा को चुनने का भी अधिकार होता है।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती उपाध्याय गवर्नमेंट महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, द्वितीय स्थान प्रतिभा चौहान ओम श्री गुरु साक्षी रामचंद्र संस्थान जसाला और तृतीय स्थान पर अंशु वीवी पीजी कॉलेज तथा ज्योति चौहान राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली सयुंक्त रूप से रहे।
कार्यक्रम में आरती उपाध्याय, रिया संगल, सागर, ज्योति पारीक, सोबिया, शिरीन, मेघा, मन्नू, सोनू, जावेद, हिना, रितिका आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन डा. भूपेंद्र कुमार ने किया।