Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

Sri Vs Ban 1st ODI: वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास, बने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रेड बॉल क्रिकेट का रोमांच अब सीमित ओवरों के खेल में तब्दील हो चुका है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार, 2 जुलाई 2025 को राजधानी कोलंबो में हुआ। पहले वनडे में मेजबान श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 77 रनों से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास

मैच के हीरो रहे श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा, जिन्होंने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। हसरंगा ने 7.5 ओवर में केवल 10 रन देकर चार विकेट झटके और बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनकी इकोनॉमी रही महज 1.27, जो इस फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज के लिए शानदार मानी जाती है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

हसरंगा ने खास उपलब्धि की अपने नाम

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह श्रीलंका की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

अब तक उन्होंने श्रीलंका के लिए 64 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 63 पारियों में उन्होंने 24.31 की औसत से कुल 103 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 19 रन देकर 7 विकेट रहा है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए असाधारण माना जाता है।

बता दें कि, श्रीलंका की इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बुलंद है और वे अब अगला मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे, वहीं बांग्लादेश की नजरें वापसी पर टिकी होंगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img