Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusकोरोना से जंग: 12 से 14 साल के बच्चों को लगी पहली...

कोरोना से जंग: 12 से 14 साल के बच्चों को लगी पहली डोज

- Advertisement -
  • वैक्सीनेशन कैंप का सीडीओ शशांक चौधरी ने किया उद्घाटन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना से बचाव को लेकर बड़ो को तो वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं, अब 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाकर सुरक्षा कवच दिया गया। बुधवार को पुलिस लाइंस स्थित पुलिस हॉस्पिटल में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

10 12

कैंप का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम, डब्ल्यूएचओ से डा. प्रिया, यूनिसेफ से डा. अरशद, सचिन व पुलिस लाइंस स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डा. अंकुर टीम के साथ मौजूद रहे। डा. अंकुर ने बताया कि पहले दिन 12 साल से ऊपर की उम्र के 12 बच्चों ने पहली डोज ली।

इस दौरान बच्चों को सार्स कोवि-2 वैक्सीन लगाई गई। पहले दिन शिविर में डोज लेने वाले बच्चों की संख्या इसलिए कम रही कि एक तो होली का त्योहार है, दूसरा अभी बड़ी संख्या में अभिभावक इस कैंप से अनजान है। होली के बाद शानिवार से कैंप सुचारू रूप से कार्य करेगा और इसमे बड़ी संख्या मेंं 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीन लेने की उम्मीद है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments