Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

होली के लिए गुलजार हुए सरधना के बाजार

  • लोगों ने जमकर की खरीदारी, चाइनीज रंग गायब

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: बुधवार को होली को मद्देनजर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सरधना के बाजार भी गुलाल से सराबोर हो गए हैं। बाजारों में गुलाल और पिचकारी की दुकानें सज गई है। लोगों ने होली की जमकर खरीदारी की। हालांकि इस बार बाजारों से चाइनीज रंग और पिचकारी गायब हैं।

गुरुवार को होली और शुक्रवार को दुल्हैंडी का त्योहार है। होली की तैयारी के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। नगर के बाजार भी होली के सामान से रंगीन हो गए हैं। बाजार में दुकानों पर तरह-तरह के गुलाल और पिचकारी सज गई है। बुधवार को भी खरीदारी के लिए बाजारों में खासी चहल-पहल दिखाई दी। हालांकि इस बार बाजार से चाइनीज रंग व पिचकारी गायब हैं।

दुकानदार राहुल का कहना है कि चाइनीज पिचकारी और गुलाल बाजार इस बार नहीं है। लोगों का रुझान भी स्वदेशी सामान पर ही है। इसके अलावा बच्चों को लुभाने के लिए विभिन्न कार्टून की पिचकारी भी बाजार में सजी हुई है। लोगों ने गुलाल और होली सामग्री की जमकर खरीदारी की।

कंकरखेड़ा के सजे बाजार, होली पर बिक रही बुलडोजर पिचकारी

कंकरखेड़ा: होली पर जमकर रंगों व पिचकारी की बिक्री हो रही है। व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है। इस बार बुलडोजर पिचकारी व भगवा रंग की बाजार में जबरदस्त बिक्री हो रही है। बाजार में कई प्रकार के मुखोटे बच्चों के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

होली के अवसर पर गुरुनानक बाजार, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, सरधना रोड, खिर्वा रोड, अंबेडकर रोड व कासमपुर बाजार सभी जगह लोगों पर होली का रंग चढ़ गया है। होली का सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ रही है। कोरोना काल के बाद पहली बार होली के त्यौहार पर बाजार में भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे खुशी से झूम उठे हैं। मिठाइयों की दुकान पर भी लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।

12 11

मिठाई की दुकान पर गुझियों की मांग तेज हो गई है। क्षेत्र की कई दुकानों पर तो गुंझियां आॅर्डर पर तैयार की जा रही है। बाजार में लगभग 20 तरह के गुलाल देखे जा सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मांग लाल व भगवा रंग के गुलाल की हो रही है। भाजपा की जीत के कारण भगवा रंग कि मांग बाजार में दोगुनी हो गई है। बच्चों के लिए मार्केट में कई तरह की पिचकारी आ गई है। सबसे ज्यादा आकर्षण बुलडोजर पिचकारी को लेकर बच्चों में देखने को मिल रहा है। बुलडोजर पिचकारी की बिक्री मार्केट में काफी तेजी से हो रही है।

13 11

वहीं दूसरी ओर होली खेलने के लिए बच्चों के कई मुखोटे सामने आ गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा योगी और मोदी के मुखोटे लेने को लेकर होड़ मची हुई है। इस बार तो गुब्बारों पर भी मोदी-योगी के फोटो लगे आ रहे हैं। होलिका दहन के लिए मार्केट में रंग बिरंगी होलिका बिक्री के लिए रखी हुई है। होली के त्योहार को देखकर पुलिस भी हर स्थान पर मौजूद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img