नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 2000 के दशक की शुरुआत में ‘कांटा लगा’ गाने से रातों-रात मशहूर हुई शेफाली ने न सिर्फ अपने डांस और ग्लैमर से, बल्कि अपनी अदाओं और आत्मविश्वास से भी फैंस के दिलों में गहरी जगह बना ली थी। उनके अचानक हुए निधन ने पूरी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि उनका निधन कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शेफाली के निधन के बाद उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने यह पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किया था, जो खुद भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे और जिनका निधन भी अचानक हुआ था। शेफाली ने एक्स पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कोई भावुक लाइन या श्रद्धांजलि दी थी और अब उसी पोस्ट पर फैंस भावुक कमेंट कर रहे हैं।
शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की थी तस्वीर शेयर
बता दें कि, शेफाली जरीवाला की मौत को अब सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़कर देखा जा रहा है। एक तो शेफाली का निधन भी कथिक रूप से कार्डियक अरेस्ट के चलते ही हुआ है और सिद्धार्थ भी इसी कारण से दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे। दूसरा शेफाली ने जो तस्वीर शेयर की सिद्धार्थ के साथ, वो भी सिद्धार्थ के निधन वाले दिन ही शेयर की थी।
आज वो खुद भी इस दुनिया में नहीं हैं
शेफाली और सिद्धार्थ की इस तस्वीर पर फैंस की तरफ से अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि जिन सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी पर शेफाली ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, आज वो खुद भी इस दुनिया में नहीं हैं।
इतने समय तक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं शेफाली
शेफाली जरीवाला के पिता सतीश जरीवाला और बहन शिवानी जरीवाला कूपर अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अस्पताल में उनकी एक करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद हैं। ट्रेनर ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बहुत ही अनुशासित थीं। वह सख्त डाइट लेती थीं, रोजाना एक्सरसाइज करती थीं और फिटनेस को बहुत जरूरी मानती थीं। दो दिन पहले ही उनकी ट्रेनर से मुलाकात हुई थी। शेफाली करीब 15 साल से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं। वह इससे बचने के लिए ठंडी चीजें जैसे ठंडा खाना और ड्रिंक्स नहीं लेती थीं। वह मिर्गी दौरों से बचने के लिए एक खास डाइट भी अपनाती थीं।
मौत की खबर ने इंडस्ट्री को चौंकाया
शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया, जिससे उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 42 साल की उम्र में उनका इस तरह अचानक चले जाना, किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई लोगों ने उनके पुराने वीडियोज़ और फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। फैशन, फिटनेस और आत्मविश्वास की मिसाल बन चुकी शेफाली आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनकी झलकियां हमेशा जिंदा रहेंगी।
करियर की शुरुआत
शेफाली ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और बाद में टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रखा। बिग बॉस 13 में उनकी एंट्री ने उन्हें दोबारा सुर्खियों में ला दिया था। उन्होंने अपने गेम प्लान और बेबाक अंदाज से दर्शकों को प्रभावित किया। इसके अलावा भी उन्होंने कई रिएलिटी और म्यूजिक वीडियो में शानदार परफॉर्मेंस दी थी।