जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर प्यार के नाम पर एक-दूसरे को चूना लगाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में चालबाज रणबीर और चालाक श्रद्धा की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही मजेदार हैं।
बता दें की लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के जरिए पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में यह दोनों सितारे पहले प्यार करते हैं और बाद में एक-दूसरे से छुटकारा पाने और ब्रेकअप करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बासी भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। लोगों को रणबीर और श्रद्धा की इस रोम कोम फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इसी साल होली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। आखिरी बार श्रद्धा कपूर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बाघी 3’ में नजर आई थीं। दोनों की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।