- बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यों में घोर लापरवाहियां हुईं उजागर
- मैसर्स आरएस इंटरप्राइजेज के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
मुख्य संवाददाता |
सहारनपुर: स्मार्ट सिटी को लेकर हो रही लापरवाहियों की पोल खुलने लगी है। हालांकि, अब जिम्मेदार अफसरों ने भी कड़ा रुख अपना लिया है। शायद इसलिए कि अगर मुख्यमंत्री स्तर से कार्रवाई हुई तो बड़े अफसर ही नपेंगे।
फिलहाल, सोमवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में लापरवाही करने वालों पर शिकंजा कसा गया। कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदार को बैठक से बाहर निकाल दिया गया।
नाइन पार्क की कार्यदायी संस्था मैसर्स आर.एन. इंटरप्राइजेज के विरुद्ध कार्य को समय से पूर्ण न किये जाने पर एफआईआर किये जाने का निर्देश दिया गया। सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई। ए.बी.डी. एरिया के अन्तर्गत कराये जा रहे सीवर कार्य के सम्बन्ध में अध्यक्ष व मंडलायुक्त ने कार्य प्रगति की समीक्षा की।
इस संबंध में जल निगम से प्रस्तुतिकरण करने का कहा गया परंतु जल निगम द्वारा प्रस्तुतिकरण पूर्व में दिये गये आदेश के अनुसार नहीं पाया गया। ऐसे में मंडलायुक्त लोकेश एम ने कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार को बैठक से बाहर कर दिया गया।
पार्क की कार्यदायी संस्था का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण न किये जाने, अधिकारियों के आदेशों का न मानने एवं सरकारी धन का उपयोग न होनें की धाराओं में सम्बंधित संस्था मैसर्स आर.एन. इण्टरप्राईजेज पर एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये गये।
डिजिटल स्क्रीन एवं स्मार्ट लाईब्रेरी का कार्य 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है केवल फिनिसिंग का कार्य चल रहा जिसे 10 मई, 2022 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।