जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: बनैली नदी में 2293 क्यूसेक पानी छोड़ने से आस पास के गांवों में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है। नदी में अधिक पानी आने से माननगर शाहपुर जमाल का मार्ग कट गया जिससे मार्ग की आवाजाही बंद हो गई। बनैली नदी के पानी से किसानों के खेतों में पानी भर गया। किसानों की गन्ने की फसल बह गई। दर्जनों किसानों के खेतों में पानी आने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552