- दो वर्षों से ठप पड़े हैं बस्ती में लगे हैंडपम्प, ब्लॉक मुख्यालय पर धरना की चेतावनी
जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: कश्यप बस्ती में लगे दो सरकारी हैंडपम्प गत दो वर्षों से ठप पड़े हैं जिसके कारण बस्तीवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसको लेकर बस्ती की महिलाओं ने खाली बाल्टी हाथों में लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
बिनौली के जैन स्वेताम्बर मंदिर के पीछे कश्यप बस्ती है। बस्ती में कश्यप समाज के करीब 20 घर हैं, यहां दो सरकारी हेंडपम्प लगे है दोनो सरकारी हैंडपम्प गत दो वर्षों से ठप पड़े हैं जिसके कारण बस्तीवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
गत 20 दिनों से तो पेयजल टंकी से भी पानी नही मिल रहा। प्रदीप कश्यप का कहना था कि हैंडपम्पों को रिबोर कराने की मांग को लेकर उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, बीडीओ को अनेकों प्रार्थना पत्र दिये लेकिन आज तक तक ठप पड़े हैंडपम्पों की कोई सुध लेने भी नहीं पहुंचा।
पानी के लिये उन्हें लोगों की मन्नतें करनी पड़ती है और बाजार से पानी लाना पड़ता है। रविवार को समस्या से त्रस्त महिलाओं ने ठप पड़े हैंडपम्प के पास अपने हाथों में खाली बाल्टी लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी थी कि वे अब ब्लॉक मुख्यालय पर धरना शुरू करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप, सुनील कश्यप, सुधीर कश्यप, छोटन, चदों, पूजा, संगीता, आशा, अमृता, अनिता, सोहनबीरी, भारती, रेखा, ताहिरा, रिहाना, मोसिना आदि शामिल रही। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि जल्द ही ठप पड़े हैंडपम्पों को रीबोर कराया जायेगा।