Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

डॉ. भूपेंद्र चौधरी के निधन से शोक की लहर, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज शनिवार को वेस्ट यूपी के मेरठ जिले से बड़ी खबर आ रही है। बताया गया है कि सुप्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी का अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है। डॉ. भूपेंद्र चौधरी वेस्ट यूपी में मरीजों की सेवा जुटे रहे। डॉ चौधरी लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे। 3 दिन पहले ही मेदांता अस्पताल से मेरठ वापस लौटे थे। उनके निधन की खबर सुनते ही डिफेंस कालोनी में उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गई।

रविवार 30 जुलाई को होगी अंतिम यात्रा

बताया जा रहा है कि स्वर्गवासी डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी की अंतिम यात्रा रविवार 30 जुलाई को सूरजकुंड में संपन्न कराई जाएगी। डॉ. चौधरी की बेटी पुणे में और बहन कनाडा में है। अन्य रिश्तेदार भी उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं। अपने पीछे पत्नी, बेटा, बेटी पूरा परिवार छोड़ गए हैं। फिलहाल बेटा मेडिकल की पढ़ाई कर
रहा है।

कई पुरस्कारों से डॉ. भूपेंद्र चौधरी हुए हैं सम्मानित

डॉ. रामचंद्र मूर्ति रिसर्च अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया था। डॉ. भूपेंद्र चौधरी को 2017 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी मानद उपाधि बीएससी डायरेक्ट इन साइंस से अलंकृत किया था। डॉ. रामचद्र अवॉर्ड उन्हें न्यूरोलॉली के क्षेत्र में उनके शोध और उल्लेखनीय योगदान एवं चिकित्सा जगत में अर्जित उपलब्धियों के लिए दिया गया था।

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से 1986 के बैच में किया एमबीबीएस

डॉ. भूपेंद्र चौधरी ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से 1986 के बैच में एमबीबीएस किया था। जनवरी 2019 में उनके साकेत स्थित कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम चौराहे के पास क्लीनिक एवं डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर आयकर विभाग ने छापामारी भी की थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: रविंद्र कुमार बने नजीबाबाद कोतवाल, जय भगवान नूरपुर भेजा 

जनवाणी संवाददाता बिजनौर: एसपी ने कानून व्यवस्था को प्रभारी...

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीम बिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img