Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसप्तरंगहम एक्टर्स सिर्फ मशीन बनकर रह गए हैं-यामी गौतम

हम एक्टर्स सिर्फ मशीन बनकर रह गए हैं-यामी गौतम

- Advertisement -

 

Senayvani 18


यामी गौतम की ‘ए थर्सडे’ और ‘दसवीं’ रिलीज हो चुकी हैं। डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित ‘ए थर्सडे’ में यामी ने नेगेटिव डेब्यू करते हुए नैना जायसवाल नाम की एक हाईजैकर का किरदार निभाया है। नेहा धूपिया एक कॉप के रोल में थीं। यामी के लिए ‘ए थर्सडे’ एक अलग चैलेंजिंग फिल्म साबित हुई क्योंकि अब तक लोगों ने उन्हें सिर्फ गर्ल टू नेक्स्ट डोर वाले किरदार में ही देखा है। जिस तरह से इस फिल्म के लिए यामी को प्रशंसा मिल रही है, उसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है

https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation

‘दसवीं’ में यामी गौतम ने अभिषेक बच्चन के अपोजिट एक आईपीएस आॅफिसर का किरदार निभाया जिसके लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके विज ने यामी गौतम की एक्टिंग की प्रशंसा करते हुए कहा है कि फिल्म देखते हुए कहीं लगता ही नहीं कि यामी एक्टिंग कर रही हैं बल्कि वह फिल्म में एक रियल आईपीएस आॅफिसर की तरह नजर आ रही थीं। अपनी खूबसूरती और अदाकारी से हर किसी का दिल जीत चुकी यामी गौतम अब बहुत जल्द ही ‘लॉस्ट’ और ‘ओह माय गॉड 2’ में नजर आएंगी।

प्रस्तुुत हैं उनके साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी के बाद आपके कैरियर में किसी तरह का बदलाव आया है?

शादी के पहले मेरे पास अपनी हर अगली फिल्म के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन तब मेरे पास अवसर नहीं थे, लेकिन अब शादी के बाद काम बहुत है, लेकिन समय कम है। मैं चाहती हूं कि एक किरदार से निकलकर दूसरे किरदार में जाने के लिए मुझे कुछ वक्त मिले।

आमिर खान का कहना है कि एक एक्टर को खुद के साथ थोड़ा वक्त अवश्य बिताना चाहिए। आप उनकी राय से कितना सहमत हैं?

बिलकुल, बल्कि मैं तो यही कहूंगी कि सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि हर इंसान को 24 घंटे में कम से कम कुछ पलों के लिए खुद से मुखातिब अवश्य होना चाहिए जबकि हम एक्टर्स तो सिर्फ मशीन बनकर रह गए हैं। इसलिए मैं सिर्फ एक किरदार से निकलकर दूसरे किरदार में जाने के लिए ही नहीं बल्कि अपने लिए और अपनी फैमिली के लिए भी थोड़ा वक्त देना चाहती हूं।

‘ए थर्सडे’ में पहली बार ग्रे शेड वाले केरेक्टर को करने का अनुभव कैसा रहा?

‘ए थर्सडे’ काफी इंटेंस फिल्म थी। उस किरदार के लिए मुझे मेंटली काफी तैयारियां करनी पड़ीं। मेरे लिए यह काफी भारी फिल्म थी। मुझे याद है कि इसके सैट पर मैं मेंटली काफी थक जाया करती थी।

इस फिल्म का आॅफर जब आपको मिला, आपका पहला रिएक्शन क्या था?

‘ए थर्सडे‘ मुझे पहले वाले लॉक डाउन में आॅफर हुई थी। फिल्म या किरदार के बारे में मुझे कुछ न बताते हुए, मुझे सीधे बाउंड स्क्रिप्ट पढ़ने को दी गई थी। जैसे जैसे मैं स्क्रिप्ट पढ़ती गई, अब आगे क्या होगा? इस बात को लेकर मेरी उत्सुकता बढ़ती चली गई। जब स्क्रिप्ट खत्म हुई, उस वक्त तक मन में ढेर सारे इमोशन आ चुके थे। इसलिए मुझे लगा कि इसे अवश्य करना चाहिए।

आने वाली फिल्म ‘लॉस्ट’ के बारे में कुछ बताइए?

यह एक रियलिस्टिक सब्जेक्ट पर बेस्ड है। इसमें मैं एक क्राइम रिपोर्टर का किरदार प्ले कर रही हूं। इसके लिए मैं जर्नलिज्म की छोटी से छोटी बारीकियों को समझकर उन्हें अपने किरदार में उतारने की कोशिश कर रही हूं।

‘ओह माय गॉड’ एक जबर्दस्त हिट फिल्म थी। आप इसके सीक्वल ‘ओह माय गॉड 2’ से क्या उम्मीदें रखती हैं?

ओह माय गॉड 2’ मैं मैं एक लॉयर का किरदार निभा रही हूं। इसके लिए मैं हर वह बात समझने और सीखने की कोशिश कर रही हूं जो मेरा किरदार कहना चाहता है। मुझे लगता है कि दूसरा भाग पहले भाग से भी ज्यादा हिट साबित होगा।


janwani address 188

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments