Tuesday, April 15, 2025
- Advertisement -

Navratri Day 7 Colour: मां कालरात्रि की पूजा में पहने उनका प्रिय रंग, ये 4 आउटफिट्स बना देंगे आपके लुक को शानदार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। 4 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है, जो मां कालरात्रि की पूजा के लिए समर्पित होता है। मां कालरात्रि का रूप अत्यंत शक्तिशाली और रौद्र है, और उन्होंने शुंभ, निशुंभ और रक्तबीज जैसे राक्षसों का संहार किया था। मां कालरात्रि की पूजा से व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी बाधाओं और कष्टों का नाश होता है। इस दिन पूजा करने से न सिर्फ शत्रुओं की पराजय होती है, बल्कि मानसिक शांति, बल और साहस भी प्राप्त होता है। यदि आप भी इस दिन मां कालरात्रि की पूजा करें, तो आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपके सभी कठिनाइयाँ दूर हो सकती हैं।

हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि देवी के प्रत्येक स्वरूप की पूजा उनके प्रिय रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए। इसी के चलते हम आपको बताएंगे कि मां कालरात्रि की पूजा किस रंग के कपड़े पहनकर करें। मां कालरात्रि को हरा रंग काफी प्रिय है, ऐसे में आप उनकी पूजा के समय हरे रंग के कपड़े पहन कर कर सकते हैं।

हरे रंग की साड़ी

हरा रंग पूजा में पहनने के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप मां कालरात्रि की पूजा में हरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं। हरे रंग के कई शेड्स आते हैं, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। गर्मी का मौसम है, ऐसे में हरे रंग की हल्की सी साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं।

सूट 

यदि आप गर्मी की वजह से साड़ी पहनना नहीं चाहती हैं तो सूट आपके लिए बेहतर विकल्प है। इसे पहनने से आप पूजा दिन सहज भी रहेंगी और आपका लुक भी प्यारा दिखेगा। सूट पहन रही हैं तो ये जरूरी नहीं है कि आप अनारकली सूट ही पहनें, आप चाहें तो शरारा सूट या सलवार सूट भी कैरी कर सकती हैं।

कुर्ता पायजामा

यदि पुरुष चाहें तो इस तरह का हरे रंग का कुर्ता पूजा के समय कैरी कर सकते हैं। इसके साथ कोशिश करें कि सफेद रंग की चूड़ीदार पायजामी ही पहनें। हरे रंग के कुर्ते के साथ सफेद पायजामी आपकी लुक को क्लासी दिखने में मदद करेगी।

धोती कुर्ता

चूड़ीदार पायजामी पहनने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप चाहें तो धोती कुर्ती कैरी करें। हरे रंग के कुर्ते के साथ सफेद रंग की धोती आपके लुक को अलग दिखने में मदद करेगी। इसे कैरी करते समय पैरों में कोल्हापुरी चप्पल पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here