नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस बार पूरे देशभर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को काफी दिक्कत का सामना तो करना पड़ा ही लेकिन गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं, अब मेघा के बरसने के बाद मानसून अब विदाई लेने लगा है।
दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून की देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र से वापसी शुरू हो गई है। इस बार मानसून एक सप्ताह की देरी से विदाई ले रहा है। वहीं खास बात यह है कि इस बार मानसून सीजन में देश में पांच फीसदी से अधिक बारिश हुई है।