Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

Weather News Update: मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बरसेंगे बदरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। इस मानसून सीजन में बारिश ने अब तक पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी तबाही मचाई है। बावजूद इसके अभी मौसम का मिजाज बदलता दिखाई नहीं दे रहा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश की चेतावनी जारी की है। इस सप्ताह दिल्ली, केरल, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 21 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा। 18 से 20 अगस्त तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि कल यानि 15 अगस्त को सुबह लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह शुरू होने के साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। दिल्ली के लोधी रोड और सफदरजंग जैसे इलाकों में पूरे दिन जलभराव रहा, जिससे यातायात प्रभावित रहा।

सुबह नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम दे रहा पल-पल की खबरें, वाट्सएप ग्रुप से जुड़कर रहें अपडेट

केरल में भारी बारिश का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के दो जिले वायनाड और कोझिकोड में कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी 12 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। आईएमडी के अनुसार, दक्षिणपूर्व अरब सागर और दक्षिण केरल तट पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण राज्य में 15 से 19 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। आईएमडी ने 15 से 19 अगस्त तक केरल-लक्षद्वीप-कर्नाटक तटीय क्षेत्र में मछुआरों को मछली पकड़ने की गतिविधियों से बचने की सलाह दी है।

लक्षद्वीप में गिर सकता है 20 सेमी से अधिक पानी

मौसम विभाग ने लक्षद्वीप के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 24 घंटों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 20 सेमी से अधिक पानी गिर सकता है। अगले कुछ दिनों तक लक्षद्वीप में ऐसा ही मौसम जारी रहने का अनुमान है।

ओडिशा में होगी हल्की बारिश

इधर, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते ओडिशा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक मुछआरों को समुद्र में जाने से बचने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले, मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया था, जिसके बाद सप्ताह के अंत तक दोनों राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gadgets: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S25 Edge, दमदार डिजाइन से लेकर Galaxy AI तक हैं Latest फीचर्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img