जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार को तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, कांग्रेस सांसद के सुरेश ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वह कहते हैं, चुनाव अभियान के दौरान, हमने छह गारंटी का वादा किया था। हमारा पहला एजेंडा यह है कि उन छह गारंटियों को सीएम द्वारा अधिग्रहण के तुरंत बाद लागू किया जाए और अन्य मंत्री।
#WATCH | Ahead of the swearing-in ceremony of Telangana CM-designate Revanth Reddy, Congress MP K Suresh says, "During the election campaign, we promised six guarantees. Our first agenda is that those six guarantees be implemented immediately after the takeover by the CM and… pic.twitter.com/h0Y2iPbwZp
— ANI (@ANI) December 7, 2023
आगे के सुरेश ने कहा कि हम अपनी छह गारंटी लागू करने जा रहे हैं। हमने कर्नाटक में पांच गारंटी का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद, पहली कैबिनेट में उन्होंने एक-एक करके (कार्यान्वयन के लिए) फैसले लिए। हम तेलंगाना में भी इसे दोहराने जा रहे हैं ।