नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और हम इसे अपने कई जरूरी कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हमारा स्मार्टफोन पानी में गिरकर भीग जाता है। स्मार्टफोन के पानी में गिरने के बाद कई लोग जल्दबाजी में उसे सुखाने के लिए कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से फोन पूरी तरह खराब हो सकता है। बारिश, बाथरूम, स्विमिंग पूल या किचन जैसे स्थानों पर फोन के भीगने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
स्मार्टफोन के भीगने से उसके अंदरूनी सर्किट, बैटरी और डिस्प्ले को गंभीर नुकसान हो सकता है। इसलिए, जब आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाए, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको क्या कदम उठाने चाहिए। अगर समय रहते सही तरीके से कार्रवाई की जाए, तो स्मार्टफोन को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है।
कई बार लोग भीगे हुए फोन को तुरंत ऑन करने की कोशिश करते हैं, जो कि एक बेहद गलत कदम है। ऐसा करने से फोन के अंदर शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है, और इससे फोन स्थायी रूप से खराब भी हो सकता है। अगर आपका फोन पानी में गिर गया है, तो सबसे पहले उसे तुरंत स्विच ऑफ करना चाहिए। हालांकि, पावर बटन दबाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि फोन पूरी तरह से सूखा हो, ताकि अंदर पानी के कारण कोई और समस्या न हो।
कई बार लोग फोन को जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह एक बहुत बड़ी गलती है। अत्यधिक गर्मी से फोन के अंदर मौजूद नाजुक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को गंभीर नुकसान हो सकता है। इससे फोन के सर्किट्स, बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों को स्थायी नुकसान पहुँच सकता है और फोन पूरी तरह से खराब हो सकता है।
स्मार्टफोन के भीगने पर उसको चार्ज पर लगाना भी काफी खतरनाक है। चार्जिंग पोर्ट में नमी रहने से करंट सीधे सर्किट तक पहुंच सकता है। आपको भीगे हुए फोन से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को तुरंत निकालकर अलग रखना चाहिए। इसके बाद उसे आप चावल में रख सकते हैं। यह आंशिक मदद कर सकता है।
वहीं अगर स्मार्टफोन पूरी तरह पानी में डूबा चुका है। इस स्थिति में आपको उसे अधिकृत सर्विस सेंटर में ले जाकर दिखाना चाहिए। कई बार अंदरूनी नमी आंखों से दिखाई नहीं देती, लेकिन बाद में फोन को नुकसान पहुंचाती है। अगर आप ठीक समय पर उसे सर्विस सेंटर में दिखाते हैं तो इससे भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

