- एसएसपी ने सीओ कैंट को दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसएसपी को किसी ने वाट्सऐप पर मैसेज करके सूचना दी है कि सोतीगंज में घरों के अंदर वाहनों का कटान चल रहा है। इस मैसेज के बाद एसएसपी ने सीओ कैंट रुपाली राय को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। एसएसपी का कहना है कि अगर मैसेज में दी गई जानकारी सही मिली तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
एसएसपी रोहित सजवाण की तरफ से जारी किए वाट्सऐप नंबर पर किसी ने शिकायत की है कि सोतीगंज में घरों के अंदर वाहनों का कटान चल रहा है। इस मैसेज के बाद एसएसपी ने सीओ कैंट रुपाली राय को आदेश दिए कि सोतीगंज में निगरानी रखी जाए। कोई भी घर के अंदर भी चोरी के वाहनों का कटान नहीं कर सकें।
घर या दुकान तथा गोदाम में चोरी के वाहन कटाने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कबाड़ियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी। वाहन कटान में पुलिस के शामिल होने की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। एसएसपी के इस आदेश से सोतीगंज के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।