Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

इस बार गेहूं-चावल के साथ मिलेगा दो-दो किलो चना

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से माह सितबर के द्वितीय चरण में 21 से 30 सितंबर तक गेहूं, चावल व चने का नि:शुल्क वितरण कराया जाएगा।

शासन द्वारा माह जुलाई से प्रति माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक-एक किलोग्राम चने का वितरण कराए जाने के निर्देश प्राप्त है किन्तु माह जुलाई में चने का वितरण न होने के कारण माह जुलाई के चने का वितरण माह अगस्त 2020 में कराया गया है।

अगस्त व सितंबर दोनों माह के चने का वितरण इस माह सितंबर में एक साथ कराया जाएगा। समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक तीन किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट, दो किलो चावल प्रति यूनिट और दो किलो चना प्रति कार्ड निशुल्क दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त माह अक्टूबर से गेहूं व चावल के साथ-साथ एक किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कराया जाएगा। अभी केवल चीनी अन्त्योदय कार्डधारकों को ही मिलेगी। जनपद के 14765 अन्त्योदय कार्डधारक इस योजना से लाभान्वित होंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.