डीएम ने किसानों को बिचौलियों से बचाते हुए गेंहू के वाजिब दाम उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी निर्धारित समय तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेंहूं खरीद कार्य कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने खाद्य विभाग के पीसीएफ एवं नैफेड के क्रय अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ संचालित करें और केंद्रोें पर सभी आवश्यक उपकरण एवं समाग्री उपलब्ध रखें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसानों को बिचौलियों से बचाते हुए उनके गेहूं का वाजिब कराएं ताकि उन्हें शासन द्वारा संचालित गेहूं खरीद योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।