नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने उद्योगपति संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया है। 12 जून को यूके में उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर के सामने आने के बाद उनके परिवार, करीबियों और कारोबारी जगत में शोक की लहर फैल गई है। अब बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार के बारे में जानाकारी सामने आ रही हैं।
अंतिम संस्कार कब होगा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को दिवंगत संजय कपूर के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी कर उनके अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार यानी कि 19 जून को शाम 5 बजे लोधी रोड श्मशान घाट, नई दिल्ली में होगा। बिजनेसमैन संजय कपूर के अंतिम संस्कार और शोक सभा की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें उनकी प्रार्थना सभा 22 जून को होने की बात कही जा रही है।
मौत कैसे हुई थी?
लंदन में हो रहे पोलो मैच के दौरान संजय अचानक गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बिजनेसमैन ने गिरने से पहले कहा कि उन्होंने कुछ निगल लिया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि संजय कपूर ने खेल के दौरान एक मधुमक्खी निगल ली थी, जिस कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, उनकी कंपनी द्वारा जारी ऑफिशियल बयान में मौत का कारण सिर्फ हार्ट अटैक बताया गया है।
करिश्मा कपूर से पूर्व पति थे
संजय कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे। दोनों ने साल 2003 में शादी की थी, फिर 11 वर्षों के बाद यानी 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था और अलग हो गए थे। दोनों से दो बच्चे भी हैं एक बेटी समायरा और बेटा कियान।