Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

Meerut News: कब बनेगा एलिवेटेट फ्लाईओवर? शहर के लोग कर रहे इंतजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर को जाममुक्त बनाने तथा दूरियों को कम करने के लिए बच्चा पार्क से सदर तहसील के बीच नाले के उपर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण 50 करोड़ की लागत से होगा। यह प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर 650 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा होगा। बच्चा पार्क व दिल्ली रोड को सीधे कनेक्ट करने के लिए बनाए जाने वाले यह एलिवेटेड फ्लाईओवर दो लेन का होगा, लेकिन यह कब बनेगा। इसका जवाब किसी जनप्रतिनिधि व मेडा के अधिकारियों के पास नहीं है। जबकि इसका इंतजार मेरठ की जनता बेसर्बी से कर रही है। शासन को भी इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री के सामने भी इस प्रोजेक्ट को रख दिया गया है।

बच्चा पार्क से तहसील सदर दिल्ली रोड तक एलिवेटेड फ्लाईओवर से बेगमपुल, भैंसाली बस अड्डा, खैरनगर में लगने वाले जाम से राहत मिल सकती है। एलिवेटेड फ्लाईओवर रोड बच्चा पार्क से होकर तहसील सदर दिल्ली रोड तक जायेगा। बच्चा पार्क से सदर तहसील के बीच फ्लाईओवर निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। फ्लाईओवर निर्माण की जद में आने वाले 57 से 70 निर्माण को आंशिक तौर से तोड़ा जाएगा। 50 करोड़ की लागत से इससे तैयार किया जाएगा। इसके लिए अलग से जमीन अधिग्रहण की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बच्चा पार्क से सदर तहसील के बीच फ्लाईओवर का निर्माण जनहित में होगा। इस कार्य में जनता का सहयोग आवश्यक है।

नाले की पटरी पर एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए पहले ही 60-70 अवैध निर्माण चिह्नित किए जा चुके हैं। नाले के ऊपर बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए भूमि की पैमाइश तहसील और नगर निगम की टीम कर चुकी है। लगभग 200 मीटर भूमि ऐसी है, जिस पर अवैध निर्माण एलिवेटेड रोड में आड़े आ रहे हैं। इसके लिए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मकानों पर लाल निशान भी लगाए गए है। इसके बनने के बाद शहरवासी रैपिड रेल के भैंसाली स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी का कुछ हिस्सा भी हटाया जाएगा। पुलिस चौकी को किसी अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Karan Johar: करण जौहर के बर्थडे पर करीना का प्यारा संदेश, कई सितारों ने भी दी शुभकामनाएं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के...

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और...
spot_imgspot_img