- समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर लोगों को करती है जागरूक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनएच-58 पर एक बाइक से गुजर रहे इस दंपति समेत व उनके बच्चों समेत कुल सात सवार हैं। दंपति के साथ ये पांच बच्चे और बाइक चला रहे शख्स को न तो अपनी सुरक्षा की चिंता है न ही बच्चों की। यदि अपनी सुरक्षा की चिंता होती तो कम से कम हेलमेट जरूर लगा लिया होता।
इसी तरह यदि बच्चों की सुरक्षा की चिंता होती तो फिर बच्चों को बजाय बाइक के पब्लिक ट्रांसपोर्ट मसलन बस या दूसरी ऐसी ही किसी सवारी से लेकर निकलते।
हेलमेट है मगर हाथ में…
वहीं, दूसरी तस्वीर में एक पर बाइक चार सवार इन युवकों को देखकर इनकी नासमझी पर तरस आता है, जो हेलमेट हादसे खुद को बचाने के लिए सिर पर पहनना चाहिए वो हेलमेट हाथ में टांग लिया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1