नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने रिलायंस जियो से टावर जैसे बुनियादी ढांचे को साझा करने के समझौते के तहत 10 साल तक कोई वसूली नहीं की, जिसके कारण सरकार को 1,757.56 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ। वैसे तो दूरसंचार कंपनियों के बीच विवाद और इसके असर को लेकर कई बार चर्चा होती रही है। ऐसे में चलिए आज हम जियो, बीएसएनएल और एयरटेल के सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान की बात करते हैं…
बीएसएनएल का सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान
बीएसएनएल आज भी किफायती रिचार्ज प्लान्स के लिए लोकप्रिय है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो सीमित बजट में ज्यादा डेटा चाहते हैं। कंपनी के पास एक प्लान है जिसकी कीमत 16 रुपये है। इस प्लान में कुल 2GB डाटा मिलती है। इसकी वैधता 1 दिन की है। इसके अलावा कंपनी के पास एक 98 रुपये का भी प्लान है जिसमें 22 दिनों तक रोज 2GB मिलता है।
एयरटेल का सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान
एयरटेल के पास एक दिन की वैधता वाले सस्ते डेटा प्लान्स उपलब्ध हैं जो किफायती और उपयोग में आसान हैं। एयरटेल के पास एक दिन की वैधता वाला सबसे सस्ता डाटा प्लान 22 रुपये का है जिसमें 1GB डाटा मिलता है। कंपनी के पास एक प्लान 33 रुपये का भी है जिसमें एक दिन की वैधता के साथ 2GB डाटा मिलता है।
जियो का सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान
जियो के पास 19 रुपये का एक प्लान है जिसमें एक दिन की वैधता के साथ 1GB डाटा मिलता है। कंपनी के पास एक प्लान 69 रुपये का है जिसमें सात दिनों की वैधता के साथ 6GB डाटा मिलता है।