जनवाणी संवाददाता |
कैराना: सोमवार रात कैराना नगर के मोहल्ला अफगानान में बकरी चोरों को पकड़ने के प्रयास में 50 वर्षीय एक अधेड व्यक्ति राशिद चोरों से भिड गया। चोरों ने उसको अपनी सेंट्रो कार के आगे धक्का दे दिया और कार लेकर भागने लगे। कार के अगले पहिए के नीचे कुचलने से अधेड गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
भागने के दौरान चोरों की कार गली के मोड़ पर दीवार से टकरा गई। जिससे बाद आरोपी कार को छोड़कर भाग गए। मोहल्ले वालों ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे शामली रेफर कर दिया।
शामली अस्पताल में घायल राशिद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार को कब्जे में ले लिया। कार के अंदर चोरी की तीन बकरियां भी मिली।
वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी हुई है।