Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

वो कौन था? बिटौरे में जलाकर कर दी जिसकी हत्या

  • रविंद्र नाम का शख्स भी है एक माह से लापता
  • गांव वालों को बिटौरे में मिली हड्डियां रविन्द्र की होने की आशंका

जनवाणी संवाददाता |

लावड़: थाना इंचौली के जंगलों में उपलों के बिटौरे में मिलीं अस्थियां किस की हैं। बिटौरे में अस्थियां मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा गांव मौके पर जमा हो गय। सूचना पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दरअसल गांव जलालपुर निवासी रविन्द्र नाम का शख्स भी एक माह से गायब है और इस बिटौरे में आग की घटना को भी पूरा एक माह होने का आया।

इसलिए सवाल पूछा जा रहा है कि क्या जो अस्थियां बिटौरे में मिली हैं वो रविन्द्र की हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे एसपी देहात व सीओ सरीखे अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक जांच रिपोट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ग्राम जलालपुर-मैथना बोर्डर पर सड़क किनारे एक किसान के खेत पर रखे गोबर के उपलो के बिटौड़े में एक माह पूर्व किसी ने आग लगा दी।

शनिवार को बिटौडेÞ की राख में हड्डी के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया।  सूचना पर आनन-फानन में इंचौली पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी किसान के खेत पर पहुंची। टीम बिटौड़े की राख में मिली हड्डियों को एकत्र कर अपने साथ ले गई। इंचौली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ग्राम जलालपुर निवासी कमरूद्दीन का जंगल में जलालपुर-मैथना बोर्डर पर खेत है। किसान ने सड़क किनारे अपने खेत पर गोबर के उपलो का एक बिटौड़े बना रखा है। एक माह पूर्व किसी ने बिटौड़े में आग लगा दी। शनिवार को किसान बिटौडेÞ की राख को हटाकर सफाई कर रहा था। बिटौड़े की राख में हड्डी मिलने पर किसान के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने गांव वालों को बताया।

गाव वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आनन-फानन में इंचौली पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जानकारी ली। टीम ने राख से हड्डी निकालते हुए कब्जे में लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए भेज दी। मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों में चर्चा है कि जलालपुर निवासी युवक रविन्द्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। किसी ने लापता रविंद्र की हत्या कर तो बिटौडेÞ में ही तो नहीं जला दिया।

लोग सवाल कर रहे हैं कि बिटौड़े में मिली हड्डी रविंद्र की तो नहीं? मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने बताया कि रविंद्र पिछले एक महीने से लापता चल रहा है। लापता रविंद्र के भाई से विवाद की भी चर्चा रही। इंस्पेक्टर इंचौली योगेंद्र सिंह ने बताया कि बिटौड़े से हड्डियां मिली है।

अभी यह कहना मुश्किल है कि यह किसी मनुष्य या किसी ओर के बहुत कम मात्रा में हड्डियां मिली है। लापता युवक का अपने भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कारण गांव में इस मामले को रविंद्र से जोड़कर चर्चा की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिती स्पष्ट होगी। मिली हड्डियों को जांच के लिए भेजा गया है।

फोरेसिंक जांच का रिपोर्ट का इंतजार

सीओ सदर देहात प्रमोद कुमार ने बताया कि बिटौरे में मिली अस्थियों को फोरेसिंक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अस्थियां मानव हैं या किसी पशु की। किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

हाइवे पर बाइक सवार की मौत

दौराला: दिल्ली-दून हाइवे पर स्थित रुहासा मार्ग के सामने शनिवार की देर शाम ट्रक की टक्कर से खतौली की ओर जा रहे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की बाइक के रजिस्ट्रेशन की मदद से मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हाइवे पर रूहासा मार्ग के सामने खतौली की ओर जा रहे एक 38 वर्षीय बाइक सवार को एक अज्ञात ट्रक के चालक ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत से राहगीरों की भीड़ एकत्र है गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी भिजवाया और बाइक को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

सकौती चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि युवक की बाइक के रजिस्ट्रेशन की मदद से मृतक की पहचान थाना किठौर के कायस्त बड्ढा निवासी 38 वर्षीय यूसुफ पुत्र शौकत के रूप में हुई। युवक किसी काम से बाइक पर सवार होकर खतौली जा रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img