Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

पुलिस की लेट लतीफी से पथराव और फायरिंग

  • नाबालिग छात्रा मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने
  • तीसरे दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी गायब छात्रा का सुराग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: छात्रा गुमशुदगी प्रकरण में लोहिया नगर पुलिस की लेट लतीफी ने शनिवार को जाहिरपुर बबाल कर दिया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। बबाल के दौरान जमकर पथराव व फायरिंग की गयी। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है। जाहिदपुर की रहने वाली नाबालिग छात्रा को गायब हुए आज तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन लोहिया नगर पुलिस के पास बताने को ऐसा कुछ नहीं जिससे कहा जा सके कि पुलिस लगी है। घटना के बाद से इस मामले में पुलिस जहां पहले दिन खड़ी थी, वहीं आज तीसरे दिन शनिवार को नजर आ रही है।

इस मामले में बताने के नाम पर पुलिस के पास रटारटाया उत्तर है कि तमाम कैमरे खंगाले जा चुके हैं तीन टीमें लग रही हैं। इस मामले में गांव के तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा तो लिखा गया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। सीसीटीवी में जो घटना कैद हुई है, उसमें बेतहाश भाग रही नाबालिक के पीछे हाथ में डंडा लेकर तीन युवक भागते नजर आ रहे हैं। जिसके आधार पर नाबालिग की मां ने तहरीर में तीन युवकों का नाम शामिल किया है।

गांव में तनातनी का माहौल

जब से छात्रा गुम हुई है तब से गांव में तनातनी का माहौल है। पुलिस की जरा सी भी चूक किसी बड़े उपद्रव का कारण बन सकती है, इसकी छोटी सी झलक शनिवार को दिखाई भी दी जब गांव के दो पक्ष छात्रा प्रकरण को लेकर आमने-सामने आ गए। नाबालिग पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने शनिवार की शाम को उनके घर पर चढाई कर दी। जमकर फायरिंग व पथराव किया गया।

सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है। इस घटना के बाद जाहिदपुर में मौके पर पुलिस लगा दी गयी है। इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि नाबालिग की तलाश की जा रही है। पुलिस दिन रात जुटी है। शीघ्र ही सकुशल उसे बरामद कर लिया जाएगा।

किशोरी की तलाश में किठौर पहुंची पुलिस और सर्विलांस टीम

किठौर: लोहियानगर के बुढेरा जाहिदपुर से चार दिन पूर्व गायब हुई किशोरी की तलाश में शनिवार को पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने किठौर के तमाम लिंक मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, ट्रांसपोर्टर्स से बात कर यहां से रोजाना लंबे रूट को जाने वाले वाहनों के बारे में जानकारी ली। पुलिस के साथ सिविल ड्रेस में जवान देख लोगों में हड़कंप मचा रहा।

बुधवार रात करीब 2:30 बजे लोहियानगर थाने के बुढेरा जाहिदपुर गांव से घर से गायब हुई मुस्लिम किशोरी की लोकेशन किठौर में मिलने के बाद शनिवार को लोहियानगर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने सर्विलांस टीम के साथ कस्बे के मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर रोड, मवाना रोड, श्यामपुर रोड, हापुड़ रोड़ समेत तमाम लिंक मार्गों पर लगे कैमरे खंगाले। इस दौरान इंस्पेक्टर ने यहां के ट्रांसपोर्टर्स से लंबे रूट को जाने वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी लेते हुए कुछ संदिग्ध गाड़ियां भी चेक कीं।

सूत्रों का कहना है कि ट्रांसपोर्टर्स ने पुलिस को दूर-दराज की गाड़ियों के शाहजहांपुर मंडी में आवागमन की बात बताई। अब पुलिस को किशोरी के लंबे रूट की गाड़ी में बैठकर जाने की भी आशंका है। बता दें कि घर से निकलने के बाद किशोरी सीसीटीवी कैमरे में सड़क पर अकेली दौड़ती दिख रही है। उसके पीछे गांव के ही सिकंदर पुत्र सुरेश, मोहित पुत्र हरि, निक्की पुत्र दयाचंद भाग रहे हैं। जिन्हें देख किशोरी दीवार के पीछे छिप गई।

युवकों के जाने के बाद किशोरी एल ब्लाक चौकी पहुंची जहां से ट्रक द्वारा किठौर चली गई। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि किशोरी उसके ट्रक से किठौर में हापुड़ तिराहे पर उतरी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यहां से किशोरी हापुड़ रोड पर दौड़ती नजर आई। किशोरी को लेकर पुलिस फिलहाल किठौर और यहां से लंबे रूट को जाने वाले भाड़े के वाहनों पर फोकस किए हुए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img