निगम ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से निकाली जागरुकता रैली
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: महानगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल व उमंग सेवा समिति के सहयोग से आज एक रैली विभिन्न कॉलोनियों से होकर निकाली गयी। कलसिया रोड़ स्थित जैन इण्टर कॉलेज से शुरु हुई रैली को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल व सहयोगी एनजीओ के सहयोग से महानगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम द्वारा कलसिया रोड स्थित जैन इण्टर कॉलेज से एक स्वच्छता रैली निकाली गयी।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी कैडेट्स, कॉलेज के छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल रहे। सभी छात्र हाथों में स्वच्छता से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर चलने के अलावा ‘‘शहर को स्वच्छ कौन करेगा-हम करेंगे, हम करेंगे’’ आदि नारे भी लगा रहे थे। रैली मातागढ़, म्युनिसपिल कॉलोनी व धोबीघाट क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों से होते हुए वापिस विद्यालय जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान छात्रों द्वारा अनेक कॉलोनियों के घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए प्रेरित करने वाले स्टिकर भी लगाये गए। रैली में कॉलेज प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता, शिक्षक पूजा जैन, उर्मि गौतम, किरण शर्मा, आकाश जैन, राजन जैन, प्रदर्शन जैन, पंकज जैन, शशि मोहन, अरुण कुमार, नीरज जैन, दीपक कुमार व राम मोहन अग्रवाल के अतिरिक्त आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के प्रोग्राम मैनेजर मयंक पाण्डेय, सफाई निरीक्षक राजेश आदि शामिल रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1