Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

दुकानदार धड़ल्ले से क्यों कर रहे प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग?

  • निगम ने चलाया अभियान , 50 से अधिक दुकानों व वेंडरों की गयी जांच

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: पालीथिन के खिलाफ नगर निगम द्वारा जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, नतीजा सिफर है। हर रोज प्रतिबंधित पालीथीन पकड़ी जा रही है। अलबत्ता गुरुवार को सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए करीब दो दर्जन दुकानों एवं 30 वेंडरों की जांच की गयी। इस दौरान सात दुकानदारों एवं वेंडरों पर साढे़ ग्यारह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। एक दुकानदार पर गंदगी फैलाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में पालीथीन के विरुद्ध अभियान चल रहा है। लेकिन, अभी भी पालीथीन का प्रयोग अंधाधुंध तरीके से हो रहा है। सवाल है कि पालीथीन आ कहां से रही है। अगर नगर निगम कार्रवाई कर रहा है तो जड़ में मट्ठा पड़ना चाहिए। सितम यह कि ऐसा नहीं हो पा रहा। धड़ल्ले से पालीथीन का प्रयोग किया जा रहा है। यह और बात है कि गुरुवार को भी मंडी समिति व मंडी समिति रोड और पीर वाली गली में करीब दो दर्जन दुकानों और तीस वेंडरों की जांच की गयी।

मंडी समिति में चार, मंडी समिति रोड पर एक तथा पीर वाली गली में दो लोगों को प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पाये जाने पर 11500 रुपये का जुमार्ना लगाया गया। मंडी समिति रोड पर एक दुकानदार पर गंदगी फैलाने पर 500 रुपये का जुमार्ना किया गया। कार्रवाई के दौरान कर्नल बी एस नेगी के अलावा सफाई निरीक्षक प्रकाश चंद, महेश राणा के अलावा प्रवर्तन दल के हेमराज सिंह, रणदीप, पवन, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img