Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

Arijit Singh: फैंस से वीडियो कॉल पर क्यो माफी मांगते नजर आए अरिजीत सिंह, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज़ और दिल छू लेने वाले गानों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उनके फैंस सिर्फ उनके गानों के ही नहीं, बल्कि उनके सरल और विनम्र स्वभाव के भी दीवाने हैं। हाल ही में एक इवेंट में अरिजीत सिंह का ऐसा ही एक दिल जीत लेने वाला पल देखने को मिला। दरअसल, एक लाइव म्यूजिक इवेंट में अरिजीत को परफॉर्म करना था, लेकिन किसी कारणवश वे वहाँ फिजिकली मौजूद नहीं हो पाए। इसके बावजूद उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया। कार्यक्रम में जब उनकी गैरमौजूदगी का ऐलान हुआ, तो कुछ ही पल बाद अरिजीत का एक वीडियो कॉल सामने आया, जिसमें वे वहाँ मौजूद दर्शकों से माफी मांगते नजर आए।

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने लगाया अरिजीत को कॉल

सोमवार को फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट था। इस फिल्म को दो गाने अरिजीत ने भी गाए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर सभी मौजूद थे, बस अरिजीत नहीं आ पाए। ऐसे में म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अरिजीत को वीडियो कॉल लगाया।

अरिजीत सिंह ने माफी मांगने

वायरल वीडियो में अरिजीज कॉल पर अपने फैंस से माफी मांगते दिखते हैं क्योंकि वह इवेंट में नहीं आए पाए। काफी देर तक प्रीतम और अरिजीत वीडियो कॉल पर बात करते हैं। फैंस भी यह देखकर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।

वीडियो कॉल पर ही गाया गाना

प्रीतम वायरल वीडियो में आगे कहते हैं, ‘अगला गाना अरिजीत गाएंगे।’ पहले तो अरिजीत मना करते हैं। बाद में वह वीडियो कॉल पर भी बेहतरीन तरीके से गाना गाते हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में फैंस भी अरिजीत का गाना सुनकर खुश हो जाते हैं।

एड शीरन-अरिजीत का गाना सफायर चर्चा में

अरिजीत सिंह इन दिनों फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के गानों को लेकर ही चर्चा में नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के साथ एक गाना ‘सफायर’ भी गाया है। यह गाना भी म्यूजिक चार्ट में ट्रेंड कर रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

हनीमून स्वर्ग का मार्ग है

अशोक गौतमपिछले हफ्ते सबसे छोटे बेटे की शादी ईएमआई...

सामूहिक जिम्मेदारी है नशे की रोकथाम

सुनील महलानशा, नाश का प्रमुख कारण है। नशे की...

रील की दुनिया में रियल जिंदगी का विघटन

प्रियंका सौरभआज का समाज एक ऐसे मोड़ पर आ...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here