Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकंकरखेड़ा में लूटपाट के बाद विधवा की हत्या

कंकरखेड़ा में लूटपाट के बाद विधवा की हत्या

- Advertisement -
  • दोपहर से बेटी बार-बार मिला रही थी फोन
  • फोन रिसीव नहीं हुआ तो रात को घर पहुंची तो घटना का हुआ खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर में गुरुवार को महिला की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। लूट व हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जानकारी ली। महिला का शव उनके बेड पर पड़ा था और टीवी चल रहा था। बताया गया कि महिला की लूटपाट के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

13 7

लाला मोहम्मदपुर में कमलेश गुप्ता पत्नी स्व. अरविंद गुप्ता अपने घर में अकेली रहती थी। महिला के पति अरविंद गुप्ता की डेढ़ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी और बेटे मोंटू की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हुई थी। गुरुवार दोपहर से उसकी बेटी स्वाति गुप्ता फोन कर रही थी। जब फोन नहीं उठा तो गुरुवार रात करीब 9 बजे स्वाति गुप्ता पति मयंक गुप्ता के साथ मां के घर पहुंची। घर जाकर देखा तो मुख्य गेट खुला था और कमलेश का शव उसके बेड पर पड़ा था।

पास में ही बही खाता की नोटबुक पड़ी थी। जिसका एक पेज फाड़ा हुआ था। बताया गया है कि कमलेश गुप्ता ब्याज पर पैसा चलाने का काम करती थीं। यह भी आशंका जतायी जा रही है कि मोटे लेन-देन के चलते हत्या कर दी गयी है। शव पर चादर ओढ़ा रखी थी। मां की खून से लथपथ लाश देखकर स्वाति फूट-फूट कर रोने लगी। उनके पति ने उन्हें किसी प्रकार संभाला। बेटी और दामाद मयंक ने पुलिस को सूचना दी।

14 8

सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा थाना प्रभारी देवेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बताया गया कि महिला के हाथ से सोने के कड़े, कान के कुंडल और गले से चेन गायब थी। हाथ में घाव के निशान थे। उन पर कई प्रहार किए गए थे। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला कमलेश गुप्ता के दामाद मयंक गुप्ता निवासी गोविंदपुरी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

युवक को ससुराल में बंधक बनाकर पीटा

मेरठ: पत्नी को लेने गए युवक को ससुराल में बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की गयी। बताया गया है कि दो माह पहले निकाह हुआ था। जिस युवती से निकाह हुआ, वह ग्रेजुएट है, जबकि युवक अनपढ़ है। लिसाड़ीगेट थाना पहुंचे पीड़ित आमिर पुत्र इकरामुद्दीन ने बताया कि दो माह पहले समर गार्डन निवासी युवती से उसका निकाह हुआ था। दरअसल, इस युवती का पहले भी कही रिश्ता हुआ था,

लेकिन वहां बात नहीं बनी और रिश्ता टूट गया। युवती के परिजनों ने बाद में आनन-फानन में उनके यहां रिश्ता भेजा और निकाह भी हो गया। निकाह के बाद विदा होकर युवती घर तो आ गई, लेकिन किसी अन्य से प्यार करने की बात कहकर उसको हाथ तक नहीं लगाने दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। झगडेÞ के चलते ही युवती अपने घर चली गयी और फिर लौटकर नहीं आयी। दो माह से वह अपने घर पर ही थी।

आज आमीर व उसका भाई अमीर उसको विदा करने को पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि उसके बाद ससुराल वालों ने दोनों भाइयों बंधक बना लिया। कमरे में बंद कर दोनों की जमकर पिटाई की गयी। किसी तरह दोनों घर से बाहर निकले। उनकी हालत देखकर वहां मोहल्ले के लोग जमा हो गए। लोगों की मदद से थाने तक पहुंचे। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच की बात कह रही है।

पुलिस उत्पीड़न से त्रस्त युवक ट्रेन के आगे कूदा

मेरठ: टीपी नगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक चलती ट्रेन के सामने कूद गया। युवक को रेलवे ट्रैक पर कूदते देख आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक के परिजनों ने थाने के दारोगा द्वारा उत्पीड़न करने और अस्सी हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। परिजनों ने थाना पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। उधर पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

टीपी नगर थाना क्षेत्र सिद्धार्थपुरम नई बस्ती निवासी मंशाराम का बेटा अनुज 22 वर्ष गुरुवार को बिना बताये घर से निकल गया था। अनुज शाम के वक्त रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गया। अनुज काफी देर तक इधर उधर टहलता रहा। अनुज अचानक दिल्ली से मेरठ आने वाली ट्रेन के सामने कूद गया। युवक को ट्रेन के सामने कूदते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बमुश्किल घायल अनुज को ई रिक्शा में डालकर निजी अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

001

घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लोगों से जानकारी की। युवक के परिजनों ने थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि मंडी चौकी पर तैनात दारोगा अजय 80 हजार रुपये दूसरे पक्ष से फैसला कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। परिजनों ने बताया कि अनुज का मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अनुज को युवती के अन्य युवक से प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने बात करना और मिलना बंद कर दिया। युवती ने अनुज के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ की तहरीर दे दी। जिस पर पुलिस बुधवार को अनुज को पकड़कर थाने ले गई।

वहीं, पुलिस ने जबरन अनुज पर दबाव बनाकर युवती के साथ शादी कराने का समझौता करा दिया। उधर, अनुज से पुलिस समझौता कराने के नाम पर 80 हजार रुपये की डिमांड कर रही थी। दारोगा बराबर अनुज पर 80 हजार रुपये लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन अनुज ने युवती से शादी करने से मना कर दिया था। जिसके चलते युवती भी बराबर उनसे समझौते के नाम पर दस लाख रुपये लेने के लिए दबाव बना रही थी।

रुपये न देने पर युवती अनुज पर छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। इसी के चलते अनुज बुधवार से डिप्रेशन में था। परिजनों ने थाना पुलिस और युवती के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि युवती और मंडी चौकी पर तैनात दारोगा की वजह से अनुज ने आत्महत्या की है। इसलिए युवती और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाये। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments