नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ‘शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब. उनसे कहदो की जाग उठा हूं मैं… क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को। मौत से खेलने जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है, तुम तो हो जानते, जो मेरा नाम है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कौन आखिरी मैं रणवीर का चेहरा नजर आता हैं और वह कहते हैं मैं हूं डॉन। इसी के साथ फरहान अख्तर की ‘डॉन3’ की अनाउंसमेंट हो चुकी है।
इस फिल्म का दर्शक काफी वक्त से इंतजाकर कर रहे थे। इस बार फिल्म में शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह नजर आएंगे। यह 2025 में रिलीज होगी। रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान को रिप्लेस किया है। इस फ्रेंचाइजीका पहला पार्ट 2006 में आया था। उसके बाद 2011 में इसका दूसरा पार्ट आया था।
इन दोनों ही पार्ट में शाहरुख खान डॉन बने नजर आए थे। इस फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट्स में शाहरुख खान के शानदार काम के बाद लोग उम्मीद कर रहे थे कि तीसरे पार्ट में भी वो ही डॉन का केरेक्टर निभाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पत्नी दीपिका पादुकोण काफी खुश
इसके बाद शाहरुख खान के प्रशंसकों में काफी अधिक निराशा है। दर्शक फरहान अख्तर के इस फैसले से जरा भी खुश नहीं हैं। लेकिन वहीं दूसरी और ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह की एंट्री के बाद रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण काफी खुश हैं। फरहान अख्तर ने खुद के डायरेक्शन में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाई जाने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ को ‘डॉन 3’ की खातिर अब होल्ड पर डाल दिया है। अब उनका सारा ध्यान ‘डॉन3’ पर है।
हाल ही में उन्होंने साफ कर दिया कि वो ‘डॉन 3’ के बाद ही ‘जी ले जरा’ को पूरा करेंगे। ‘डॉन3’ के लिए लीड एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह का नाम फाइनल होने के बाद उनके अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश चल रही है। मेकर्स इसके लिए एक टॉप एक्ट्रेस को लेना चाहते हैं।
कियारा के साथ ही फिल्म के लीड रोल के लिए आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ रहा है। बहुत जल्दी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि इस बार जंगली बिल्ली बनना किसके मुकद्दर में है।
तमाम तरह की आलोचनाओं का सामना
खैर जो भी हो लेकिन जब से फरहान ने शाहरूख को छोड़, रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ की अनाउंसमेंट की है, उन्हें तमाम तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन फरहान का कहना है कि ‘डॉन फ्रेंचाइजी’ से बाहर आने का फैसला खुद शाहरुख खान का था क्योंकि वह खुद दूसरे एक्टर्स के लिए रास्ता बनाना चाहते थे।
सच तो यह है कि खुद शाहरुख ने उन्हें, रणवीर सिंह का नाम सजेस्ट किया था। फरहान का कहना है कि रणवीर शानदार हैं और वह फ्रेंचाइजी के इस पार्ट के लिए बेहतरीन साबित होंगे। एक बार नहीं, कई बार, रणवीर सिंह साबित कर चुके है कि वह एक ऐसे एक्टर हैं जिन पर आप किसी भी किरदार के लिए भरोसा कर सकते हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1