जनवाणी संवाददाता |
जानीखुर्द: मंगलवार की सुबह सिवाल खास अपनी रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दंपत्ति की बाइक में कार की टक्कर से पत्नी की मौके पर मौत हो गई,जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कस्बा सिवाल खास निवासी गुलाब पुत्र जुल्फकार की रिश्तेदारी पास के ही गांव रसूल धौलड़ी में है।गुलाब मंगलवार की सुबह अपनी पच्चीस वर्षीय पत्नी शमीम को बाइक पर बैठकर ईद की खुशियां बांटने के लिए रसूलपुर धौलड़ी के लिए निकला था।गुलाब जैसे ही धौलड़ी मोदीनगर मार्ग पर पहुंचा सामने से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से गुलाब की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी पर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।थाना पुलिस घटना में शामिल कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।