- स्वेटर वितरण करने के लिए टेंडर जारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बेसिक शिक्षा से संबंधित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने बच्चों को ठंड में स्वेटर-जर्सी उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया। जिसके अनुसार 31 अक्टूबर से पहले सभी बच्चों को विद्यालय के अध्यापकों द्वारा स्वेटर-जर्सी वितरित किए जाएंगे।
यह जानकारी एबीएसए चरण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्वेटर वितरित करने के लिए टेंडर जारी कर कर दिया है। जैसे ही विभाग को स्वेटर उपलब्ध होंगे, उसके पश्चात लाभार्थियों बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्वेटर को किस तरह से बच्चों तक वितरित करना है यह आगे जाकर परिस्थितियों पर निर्भर है। जिस प्रकार की परिस्थिति होगी उसी प्रकार बच्चों को स्वेटर का वितरण किया जाएगा। जिससे ठंड से उनका बचाव हो सके।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस एवं किताबे निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। जिससे कि माता- पिता पर बोझ ना पड़े और बच्चे शिक्षित हो जाए।
वर्तमान परिस्थितियों में अबकी बार स्कूल बंद होने के कारण बच्चों के घर-घर तक पढ़ाई से संबंधित सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। अब ऐसे में आने वाले समय में अगर स्कूल खुलते हैं तो स्कूलों में नहीं तो उनके घर पर ही स्वेटर भी उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।
Good story