जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: श्रीमती दयावती भारद्वाज पाम ग्रीन सुपरटेक मेरठ निवासी माता डॉ ओमकार दत्त, भारद्वाज, डॉ ओमदत्त भारद्वाज को सात मई 2021 को गले में खराश, खाँसी व बुखार हुआ। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऑक्सीजन लेवल 82 तक पहुंच गया था दयावती जी पिछले 35 वर्षों से गंभीर हाइपरटेंशन व क्रोनिक ब्रॉन्चिंटिस की मरीज़ है। होम आइसोलेशन में लगभग सप्ताह भर प्रोटोकॉल अनुसार corticostroids भी घटाते हुए दिया गया।
साध्य भारद्वाज जो एमबीबीएस का फाइनल ईयर का विद्यार्थी है। साध्य ने मास्क, गलव्स पहनकर उनकी पूरी देखभाल की। परिवार में एमबीबीएस एमडी व डीएम स्तर के डॉक्टर हैं। उनके पोते डॉ शिवेंद्र भारद्वाज (DM Endocrinology) SGPG Lucknow के सहयोग से दयावती ने सकारात्मक सोच से करोना को मात दे दी।
इनकी पोती डॉक्टर श्वेता भारद्वाज consultant physicians भी कोविड ड्यूटी कर चुकी हैं। आयुर्वेदिक मार्गदर्शक डॉ ओम दत्त भारद्वाज व पुत्र वधू डॉ अनीता भारद्वाज का रहा है। कोविड 19 के प्रोटोकाल के अन्तर्गत खाने पीने की जिम्मेदारी श्रीमति इन्दू भारद्वाज ने पूरी अब सभी परिवार स्वस्थ व खुश है सभी ईश्वर का धन्यवाद कर रहे हैं। डॉक्टर अपूर्वा डीएम न्यूरो जीबी पंत अस्पताल दिल्ली में हैं सबने लम्बी उम्र की कामना की।