Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatहरचंदपुर की महिलाओं ने शराब तस्करों के खिलाफ खोला मोर्चा

हरचंदपुर की महिलाओं ने शराब तस्करों के खिलाफ खोला मोर्चा

- Advertisement -
  • तहसील में हंगामा कर एसडीएम से लगाई तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार

जनवाणी संवाददाता |

खेकड़ा: क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में हो रही तस्करी की अवैध शराब की बिक्री के विरोध में महिलाओ ने तहसील पर हंगामा किया। उन्होंने एसडीएम से अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की। मांग के पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

क्षेत्र के हरचंदपुर की महिलाओ ने गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गांव में बिक रही तस्करी की अवैध शराब के विरोध में दर्जनों महिलाओ ने तहसील पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा कर उंन्होने एस डीएम से शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि गांव में ही कुछ लोग मुनाफा कमाने के चक्कर मे गांव में हरियाणा दिल्ली से तस्करी करके लाई गई अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब के नशे में धुत नशेड़ी दिन भर गांव में उत्पात मचाते है।

यही नही राह चलती महिलाओं के साथ छेड़खानी करते है। जिससे गांव की महिलाओं का रास्तों से निकलना भी दूभर हो गया है। उन्होंने तस्करी की शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग के पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर मंजू, जवंता, बिर्मो, पूनम, कुसुम, गुलाबी, कमलेश, ईश्वरी, सुनीता, कविता, मौसम, अनिता मधु, मितलेश, गीता, हरबीरी, ललिता, सुमन, मुनेश, महको, ओमकली, इन्द्रकली राजकली, सितारा, बसंती, बाला, रेखा, बिमलेश, शिमला आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments