Tuesday, July 22, 2025
- Advertisement -

मोदी-योगी के सपनों को साकार कर रहीं महिला जल योद्धा: स्वतंत्रदेव

  • स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से नवाजी गईं यूपी की 19 ग्रामीण महिलाएं

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 19 ग्रामीण महिलाओं को राज्य सरकार ने स्वच्छ सुजल शक्तिअवार्ड से सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सोमवार को नमामिगंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ग्रामीण इलाकों में पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीयकार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

किसान बाजार, गोमतीनगर स्थित कार्यालय सभागार में बुंदेलखंडसमेत प्रदेश भर से जल क्षेत्र में काम कर रहीं महिलाओं ने शिरकत की। इस अवसर परमुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औरमुख्यमंत्री योगी के सपनों को महिला जल योद्धा साकार कर रही हैं। बरसात मेंपानी का संचय करके सोख्ता सिस्टम को बढ़ावा दे रही हैं। स्वच्छ पानी की व्यवस्थाकरने के साथ ग्रामीणों को बीमारियों से बचाने का प्रयास कर रही हैं।

जल शक्ति मंत्री ने सम्मानित होने वाली ग्रामीणमहिलाओं से कहा कि जब आप गांव में निकलें तो लोग कहें कि पानी की हीरो, पानी की योद्धा जा रही हैं, आप लोग ऐसा काम करिये। उन्होंने कहा कि जब आप अपने गांव में बरसात के पानीका संचय करेंगे तभी हम जल को बचा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सोख्ता सिस्टम से कैसेपानी को संचय किया जा सकता है इसके भी प्रयास करें।  महिलाओं ने जल जीवन मिशनके तहत हो रहे कार्यों की जल शक्ति मंत्री को जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए महिलाओं ने कहा कि हर घरजल पहुंचाकर जल जीवन मिशन योजना ने उनके सपनों को साकार करने का काम किया है।

सम्मान समारोह में मुख्य रूप में जल निगम ग्रामीण के एमडी डॉ़ बलकार सिंह और राज्यपेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रियरंजन कुमार समेत अन्य अधिकारीमौजूद रहे।

बुंदेलखंड से 7 महिलाओं को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान नवाजा गया। सम्मानित होनेवालों में ललितपुर से भारती देवी, निराशा राजपूत, झांसी से भारती गहलोत, सविता सिंह, नीतू सिंह, महोबा से राजकुमारी, जालौन से मीना देवी रहीं।

इसके अलावा बहराइच की प्रेमलता, फिरोजाबाद की पुष्पा देवी, बागपत की पूजा तोमर,देवरिया की रिहाना खातून, सुलतानपुर की पुष्पा,शाहजहांपुर की ज्योति, कुशीनगर की नीलम वर्मा,कौशाम्बी से मीना देवी, मिर्जापुर से अमृतामौर्या, सोनभद्र से निशा सिंह और कुशीनगर से हजारा खातून कोजल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान करसम्मानित किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने की पुष्प वर्षा

जनवाणी संवाददाता |गागलहेड़ी/सहारनपुर: सावन माह की कांवड़ यात्रा में...
spot_imgspot_img