Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेडा कार्यालय में महिलाओं का हल्ला बोल

मेडा कार्यालय में महिलाओं का हल्ला बोल

- Advertisement -
  • ओयो होटल सील करने के आदेश, महिलाओं ने प्रदर्शन कर सौंपा वीसी को ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पिछले कई दिनों से महिलाओं ने सार्थक सिटी व बागपत रोड पर स्थित ओयो होटलों के खिलाफ हल्ला बोल रखा है। सोमवार को बड़ी तादाद में महिलाएं मेरठ विकास प्राधिकरण के आॅफिस पर हल्ला बोलने पहुंच गई। महिलाओं ने कहा कि हाईवे पर तमाम ओयो होटल अवैध बने हुए हैं। इनके मानचित्र भी स्वीकृत नहीं हैं। इनका सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं हैं। फिर भी ये संचालित हो रहे हैं और इनमें तमाम अनैतिक कार्य हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे भी पहुंचे तथा महिलाओं को आश्वासन दिया कि जिन 40 अवैध ओयो होटल बताएं जा रहे हैं, उन पर सील की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का नेतृत्व भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संजीव सिक्का कर रहे थे। महिलाओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण आॅफिस में पहुंची, जहां पर प्रदर्शनकारी महिलाओं को दर्जा राज्यमंत्री ने प्राधिकरण के पार्क में बैठा दिया तथा मेडा सचिव से मिलने पहुंचे, जहां उनके सामने ओयो होटल में चल रहे अनैतिक कार्यों के बारे में बताया तथा उन्हें सील करने की मांग की। इसके बाद मेडा सचिव प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच पहुंचे तथा उनका पक्ष सुना। इसी बीच प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय भी प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच पहुंच गए।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष के ओयो होटल सील करने के आश्वासन के बाद महिलाएं घरों को लौट गई। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने जोनल अधिकारी अर्पित यादव से फोन पर बात कर तत्काल ओयो होटल पर सील की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बाद में प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने लिखित में सार्थक सिटी और बागपत बाइपास स्थित तमाम ओयो होटलों को सील करने के आदेश कर दिये। इस मौके पर रेखा, सविता, मंजू, बिमलेश, मनु देवी, सुमित्रा, सरवेश, इमलेश, रेणू, अर्चना, अंकुश, गीता, सुनीता, ममता आदि मौजूद रही।

एसएसपी ने मांगी जांच रिपोर्ट

ओयो होटल प्रकरण में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाने से रिपोर्ट मांगी गई है। यह भी जानकारी मिली है कि शहर भर में तमाम ओयो होटलों को लेकर एलआईयू ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सबसे ज्यादा चिंता जानी क्षेत्र को लेकर जतायी गयी है। एसएसपी ने बताया कि गैर कानूनी रूप से चलाए जा रहे ऐसे होटलों पर कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments