- बागपत व खेकड़ा ब्लॉक के प्रधानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर दी चेतावनी, डीएम को सौंपा ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: सोमवार को बागपत व खेकड़ा ब्लॉक के प्रधानों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों व सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से गांव के विकास कार्य ठप हो गए है और गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि पंचायतोें का कार्य शुरू नहीं होता है तो वह बीस सितंबर से कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।